खास खबरछत्तीसगढ़डिप्टी सीएम अरुण सावलोरमी

मुख्यमंत्री अरुण साव ने लोरमी के विभिन्न गांवों में 40 विकास कार्यों के लिए 2 करोड़ रुपए की जारी..

उप-मुख्यमंत्री श्री अरुण साव लोरमी विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए संकल्पित, करोड़ों के विकास कार्यों की दी सौगात

लोरमी 12 दिसम्बर 2024

स्थानीय विधायक एवं उप-मुख्यमंत्री श्री अरुण साव लोरमी विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए संकल्पित है। वे विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए लगातार राशि जारी कर रहे हैं।

श्री साव के प्रयास से 9 दिसंबर को लोरमी विधानसभा के विभिन्न गांवों में अधोसंरचना विकास एवं पर्यावरण उपकर निधि के मद से
कुल 40 विकास कार्यों के लिए 2 करोड़ रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति मिली है। इस राशि से गांवों में सीसी रोड और समुदायिक भवन बनाए जाएंगे।

इन गांवों के विकास कार्य के लिए मिली प्रशासकीय स्वीकृति

डुमरहा और खपरीकला में सीसी रोड निर्माण के लिए 5-5 लाख रुपए, कंठौतिया में दो सीसी रोड के लिए 5-5 लाख रुपए, साल्हेघोरी 5 लाख, कोसमतरा 5 लाख, ढोलगी में 5 लाख रुपए की लागत से सीसी रोड बनाए जाएंगे। इसी तरह बोड़तरा कला में 7 लाख रुपए, गुरुवाईनडबरी में 3 लाख, फुलवारी कला 5 लाख, नवागांव दयाली 5 लाख, डिडोल में दो सीसी रोड के लिए 5-5 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है।

वहीं फुलझर, धनियाडोली, आछीडोंगरी, बिजराकापा, कुम्हरौली, खुड़िया, कोतरी, रवेली, पैजनिया, उरईकछार, धनियाडोली, राम्हेपुर एन, सुरही, अखरार, औराबांधा, सुकली, गोरखपुर, चकला, विचारपुर, बिठलदह में, प्रत्येक गांव में 5-5 लाख से सीसी रोड बनेगी।

लोरमी विधानसभा के राजपुर, भाठा, करुहानार, झिरिया, कारीडोगरी, इन पांचों गांव में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए प्रत्येक गांव को 5-5 लाख रुपए की स्वीकृति मिली है। इसके साथ मोहतरा कुर्मी में सांस्कृतिक भवन निर्माण के लिए 5 लाख रुपए, डिडोल में सामुदायिक भवन के लिए 5 लाख रुपए एवं नगर पंचायत लोरमी में कोटवार संघ के सामुदायिक भवन के लिए 5 लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान किया है।

You cannot copy content of this page

BREAKING
कांग्रेस नेताओं के भाजपा प्रवेश से नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मिलेगा फायदा डिप्टी सी... सिटी कोतवाली मुंगेली एवं थाना लालपुर के बड़ी कार्यवाही  , आरोपियों को पॉक्सो एक्ट में भेजा गया जेल सुजीत ने नगर के विभिन्न वार्डो में किया सघन जनसम्पर्कविकास के नाम पर मांगा समर्थन.. निर्विरोध निर्वाचित दोनों पार्षदों को एसडीएम ने सौंपा प्रमाण पत्र.. 06 लीटर कच्ची शराब एवं 120 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त.. विश्व हिन्दू परिषद के केन्द्रीय मार्गदर्शक मण्डल की बैठक सम्पन्न.. महिलाओं में शिव कथा का दिखा उत्साहकलश यात्रा नगर भ्रमण… लगरा खरीदी केंद्र में 61 बोरी धान की चोरी, 6 चोर सीसीटीवी में कैद…चोरों ने किया नागिन डांस  , द... भाजपा कार्यालय में केंद्रीय राज्य मंत्री श्री तोखन साहू जी की उपस्थिति में बैठक आयोजित.. श्री शिव महापुराण कथा बाजार मोहल्ले में कल से प्रारंभ...