क्राइमखाध विभागखास खबरछत्तीसगढ़मुंगेलीलोरमी

लगरा खरीदी केंद्र में 61 बोरी धान की चोरी, 6 चोर सीसीटीवी में कैद…चोरों ने किया नागिन डांस  , देखे वीडियो।

लोरमी/मुंगेली- 23 जनवरी 2025

उपार्जन केंद्र में 18 हमालों के सोए रहने के बावजूद हुई घटना

CCTV FUTEZ

लोरमी विकासखंड के ग्राम लगरा स्थित धान खरीदी केंद्र में बीती रात 61 बोरी धान की चोरी हो गई। केंद्र में लगे सीसीटीवी कैमरे में छह चोरों की तस्वीर कैद हुई है ताज्जुब की बात यह है कि खरीदी केंद्र में 18 हेमाल सोए हुए थे उसके बावजूद इतनी आसानी से चोरों ने इतनी मात्रा में धान को पार कर दिया। खरीदी केंद्र के प्रभारी जितेंद्र चंद्राकर ने फास्टरपुर थाना प्रभारी को लिखित में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि 21 और 22 जनवरी की दरम्यानी रात एक से 2 बजे के बीच 61 बोरी धान अज्ञात चोरों ने पार कर दिया। थाना प्रभारी को सूचना मिलने के बाद देर शाम 22 जनवरी को फास्टरपुर पुलिस लगरा खरीदी केंद्र पहुंची और हमालों का बयान दर्ज किया।

साथ ही निरीक्षण किया कि किस तरह चोरों ने धान को पार किया है पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की भी जांच की।

चोरी की घटना के बाद चोरों ने खूब किया नागिन डांस सीसीटीवी कैमरे को देखने से पता चलता है कि 6 चोरों ने बड़ी आसानी से धान की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। धान की चोरी करते समय लास्ट में चोरों ने खरीदी केंद्र में खूब नागिन डांस किया है जिसकी चारों तरफ चर्चा है।

You cannot copy content of this page

BREAKING
निर्विरोध निर्वाचित दोनों पार्षदों को एसडीएम ने सौंपा प्रमाण पत्र.. 06 लीटर कच्ची शराब एवं 120 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त.. विश्व हिन्दू परिषद के केन्द्रीय मार्गदर्शक मण्डल की बैठक सम्पन्न.. महिलाओं में शिव कथा का दिखा उत्साहकलश यात्रा नगर भ्रमण… लगरा खरीदी केंद्र में 61 बोरी धान की चोरी, 6 चोर सीसीटीवी में कैद…चोरों ने किया नागिन डांस  , द... भाजपा कार्यालय में केंद्रीय राज्य मंत्री श्री तोखन साहू जी की उपस्थिति में बैठक आयोजित.. श्री शिव महापुराण कथा बाजार मोहल्ले में कल से प्रारंभ... राईस मील के मुनीम शुभम ठाकुर ने योजनाबद्ध तरीके से अपने साथी महावीर सोनी के साथ मिलकर षडयंत्र पूर्वक... डॉ. अविनाश ने पहले प्रयास में ही उत्तीर्ण की एमसीआई की परीक्षा.. गांजा परिवहन करते हुये एक महिला सहित 03 आरोपियों को गिरफ्तारकर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जेल।