आस्था भक्तिछत्तीसगढ़लोरमीसिख समाज

गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व को लेकर शहर में निकाला नगर कीर्तन…

लोरमी 21 नवम्बर 2024

प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में शहर में नगर कीर्तन निकाला गया। इस दौरान पंजाब से आये गतका पार्टी ने करतब दिखाए। नगर कीर्तन में जो बोले सो निहाल सतश्रीकाल सतनाम वाहे गुरु के जयकारों से शहर गुंजायमान हो गया।

सिखों के प्रथम गुरु गुरुनानकदेव जी 555 वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में शहर में नगर कीर्तन निकाला गया। नगर कीर्तन में गुरुवाणी गायन और जो बोले सो निहाल, सतनाम वाहे गुरु के जयकारों से माहौल भक्तिमय हो गया। संगत ने फूलों से सजी पालकी में विराजमान गुरु महाराज को माथा टेक आशीर्वाद लिया। दोपहर 2 बजे युवाओं के द्वारा बाइक रैली निकाली गई, बाइक रैली लोरमी भ्रमण कर गुरुद्वारा में समापन किया गया जिसके पस्चात गुरु का अटूट लंगर की सेवा की गई गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा लोरमी के तत्वावधान में मंगलवार को गुरुद्वारा में अरदास के बाद शाम पंज प्यारों की अगुआई में नगर कीर्तन गुरुद्वारा चौक, मुंगेली चौक ,पुराना बस स्टैण्ड,नवलखा चौक,फ़ौवारा चौक, से होते हुए गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा पहुंचा। संगत ने गुरु नानक देव जी का गुणगान किया। नगर कीर्तन में सभी पुरुषों ने सफेद कुर्ता तो पीली पगड़ी पहनी तो वही महिलायें भी सफेद वस्त्र और पीली चुनरी में नज़र आई,तो वही पंजाब से आये गतका दल ने हैरतअंगेज करतब दिखाए तो वही छोटे-छोटे बच्चे भी गतका दल में तलवारबाजी कर शौर्य प्रर्दशन करते नज़र आये वही,नगर कीर्तन में प्रथम गुरु गुरुनानक देव जी की जन्मस्थली पाकिस्तान के ननकाना साहेब गुरूद्वरा की झाकिया आकर्षण का केंद्र बनी हुई थी वही शीतला बैंड दुर्ग के द्वारा बैंड में शबद कीर्तन किया गया वही गुरुद्वारे का आर्कषक लाईट से सजाया गया नगर कीर्तन का जगह2 स्वगात किया गया तो खूब आतिशबाजी भी किया गया नगर कीर्तन में शामिल प्रधान अनिल सलूजा, मनजीत सलूजा, शैलेंद्र सलूजा,आकाश मोंटी सलूजा, रितेश सलूजा,बबलू छाबड़ा बंटी छाबड़ा पप्पू छाबड़ा गुरमीत सलूजा पप्पू सलूजा राजू सलूजा पिंटू उपवेजा रितु छाबड़ा बंटी अपवेजा राजू उपवेजा अशोक सलूजा रंजीत सलूजा,हरजीत मंगू सलूजा,राकेश छाबड़ा,सुंदर सलूजा,पप्पू सलूजा,बलवंत सलूजा,सोनू उपवेजा,राकेश सलूजा, रानू राहुल साहनी राजवीर बग्गा देवेंद्र सलूजा आशुतोष सलूजा विकास सलूजा नवीन सलूजा अमन सलूजा शुभम सलूजा सावन सलूजा सनी सलूजा शैम्पी सलूजा रौनक सलूजा पवन सलूजा सागर सलूजा सिद्धार्थ छाबड़ा राज सलूजा अंशुल सलूजा,गौरव सलूजा,एवं महिलाएं शामिल हुई..

You cannot copy content of this page

BREAKING
आदिवासी समाज की बैठक में निंदा प्रस्ताव पास डोंगरिया सोसायटी में नियुक्ति का मामला… पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश से लाकर प्रतिबंधित नशीली टेबलेट (नाईट्रा व एल्प्राजोरम)की बिक्री करने वाला आ... मवेशी के कारण सड़क दुर्घटना में मालिक के विरूद्ध होगी कार्रवाई - पुलिस अधीक्षक मुंगेली डिप्टी सीएम साव ने लोरमी क्षेत्र में विकास कार्यों केलिए दिए करोड़ो की सौगात ! भाजपा नेताओं ने किया ... डिप्टी सीएम अरुण साव ने माँ महामाया के दर्शन कर लिया आशीर्वाद... उप मुख्यमंत्री अरुण साव बिलासपुर, मुंगेली और लोरमी में कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल... अजजा शासकीय सेवक विकास संघ के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री सहित आदिवासी समाज के मंत्री, विधायक ग... गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व को लेकर शहर में निकाला नगर कीर्तन… खेल खेल में होता है व्यक्तित्व का विकास - गुरमीत सलूजा। खेल खेल में छुपी प्रतिभाएं - विनय साहू...