क्राइमछत्तीसगढ़पुलिस अधीक्षकमुंगेली

काला जादू 70000 हजार रूपये एवं सोना, चांदी ठगने वाले दो आरोपीयों को थाना जरहागांव पुलिस ने किया गिरफ्तार…

काला साया का भय बताकर पूजा पाठ के नाम पर 70000 हजार रूपये एवं सोना, चांदी ठगने वाले दो आरोपीयों को थाना जरहागांव पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरोपि पुलिस के गिरफ्त मे

मुंगेली पुलिस से जानकारी के अनुसार दिनांक 29.09.2024 को प्रार्थी वीर कुमार साहू पिता  गोरे लाल साहू उम्र 35 वर्ष निवासी रौनाकापा थाना जरहागांव के द्वारा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 28.09. 2024 को दोपहर करीब 02.00 बजे दो अज्ञात व्यक्ति साधु के वेश में प्रार्थी के घर पर आकर प्रार्थी के घर पर काला साया का असर है पूजा करके दूर करेंगे बोलकर प्रार्थी की पत्नी पुष्पा साहू से काला साया का भय बताकर पूजा के नाम पर बेईमानी पूर्वक सोने की एक फुल्ली, एक जोड़ी चांदी का पायल एवं 70,000 रूपये नगदी को धोखा देकर लेकर चले गये हैं दोनों अज्ञात व्यक्तियों को देखकर पहचान लेने कि रिपोर्ट पर थाना जरहागांव में अपराध कमांक 177/2024 धारा 354,318, (4) 3(5) बी.एन.एस. पंजीबद्ध कर वरिष्ठ अधिकारीयों को अवगत कराया गया घटना हालात से अवगत होकर श्रीमान् पुलिस अधीक्षक श्रीमान् भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के द्वारा त्वरित प्रभावी कार्यवाही करने थाना जरहागांव एवं विशेष टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये थे जिस पर मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पटेल (रा.पु.से.) एवं उप पुलिस अधीक्षक पथरिया श्री नवनीत पाटिल के कुशल दिशा निर्देशन में आरोपियों को पकड़ने के लिए जाल बिछाकर मोबाईल लोकेशन के आधार पर आरोपियों के हुलिया से मिलता हुआ दो व्यक्ति को मुंगेली लालपुर रोड से पकड़कर हिरासत में लेकर पुछताछ की गई दोनो ने दिनांक 28.09.2024 को ग्राम रौनाकापा में प्राथी के घर जाकर पूजा करना अपराध स्वीकार किये है जिनका विधिवत् कार्यपालिक दण्डाधिकारी महोदय पथरिया के समक्ष आरोपियों की शिनाख्त कार्यवाही कराकर विधिवत् मेमोरेण्डम कथन के आधार पर प्रकरण में परिदत्त की गई संपत्ति को बरामद कर जप्त कर आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

जप्तीशुदा संपत्ति थाना जरहागांव :-

  1. नगदी रकम 70000 रूपये
  2. एक जोड़ी चांदी का पायल पुरानी इस्तेमाली वजनी करीबन 20 तोला
  3. सोना की एक फुल्ली पुरानी
  4. मोबाइल फोन 09 नग 4

गिरफ्तार शुदा आरोपी :-

  1. मंजय लालदेव पिता नगीना लालदेव उम्र 37 वर्ष साकिन ग्राम तोला जुड़िया थाना बहेरी जिला दरभंगा बिहार
  2. बिदुर कुमार लालदेव पिता राजेन्द्र लालदेव उम्र 35 वर्ष साकिन ग्राम उजैना थाना बहेरी जिला दरभंगा बिहार

दिनांक गिरफ्तारी 30.09.2024

टीप:- प्रकरण का आरोपी मंजय लालदेव पिता नगीना लालदेव उम्र 37 वर्ष साकिन ग्राम तोला जुड़िया थाना बहेरी जिला दरभंगा बिहार के द्वारा 07 माह पूर्व भी बिलासपुर के ग्रामीण क्षेत्र से पूजा पाठ के नाम पर एक महिला से एक जोड़ी पायल प्राप्त किया है उक्त पायल को भी प्रकरण में जप्ती की गई है।

संपूर्ण कार्यवाही में थाना जरहागांव प्रभारी उपनिरीक्षक संतोष शर्मा, सउनि० सैय्यद अफरोज अली, सउनि० महोदव खुंटे, सउनि० मनक राम ध्रुव, आर० 71 बालकृष्ण मरकाम, आर० 165 विजय कुमार साहू एवं सायबर विशेष टीम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page

BREAKING
नाबालिक युवती को बहला फुसलाकर  दैहिक शोषण करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार... सरगांव क्षेत्र में रेत के अवैध परिवहन पर बड़ी कार्रवाई, 01 हाइवा और 10 ट्रैक्टर जप्त... गोताखोरो ने तालाब से युवक का शव किया बरामद , प्रशासन अमला रहा मुस्तेद… स्वंय के बैंक खाता को कमीशन रकम के लालच में सायबर ठग को सौपने वालों के विरूद्ध की गई कार्यवाही.. मुंगेली पुलिस अधीक्षक ने जिला के पुलिस जवानो के स्वास्थ्य एवं समस्याओ के बारे मे जानकारी ली.. किसान पंजीयन कार्ड/कृषि भूमि पहचान पत्र निर्माण हेतु शिविर का पुनः आयोजन.. केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री श्री तोखन साहू ने उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ से सौजन्... उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने खुड़िया जलाशय से जल्द पानी छोड़ने के दिए निर्देश... केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने अपने गृह ग्राम लोरमी के डिंडौरी में मनाया होली का महापर्व.. गोदाम में चोरी करने वाले आरोपियों को मुंगेली पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जेल..