दर्दनाक सड़क हादसा : कोयले से भी तेज रफ्तार हाइवा ग्राम खैरा पुडू मोड़ के पास पलटी, बाल बाल बचे इनोवा कार सवार…
07 सितम्बर 2024…
कोटा – रतनपुर से दस किलमीटर दूर ग्राम खैरा में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। शनिवार दोपहर 12:00 के आसपास गाड़ी क्रमांक mp-65zb7277 नंबर की ट्रेलर लेकर ड्राइवर रमेश लोधी नशेमे मस्त पेंड्रा साईड से तेज रफ्तार में लहराते हुए आ रहा था और बिलासपुर रतनपुर रोड से कार नंबर cg04LR7143 इनोवा कार आपने फैमली के सात तिल्दा नेवरा से मध्य प्रदेश जा रहा था।
उसी बीच ग्राम खैरा पुडू मोड़ के बीच दोनों क्रासिंग कर रहे थे तभी ट्रेलर झोल खाकर पलट गया जिसकी चपेट में।इनोवा कार भी आया जिसमें तीन बुज़ुर्ग एक युवक और दो महिला सहित दो बच्चे भी थे जो दूरघटना का सीकर हुवे गनीमत तो यह है कि तिल्दा नेवरा निवासीयो को कुछ गंभीर रूप से चोट नहीं आई है जबकि ट्रेलर ड्राइवर रमेश लोधी पिता हनुमान लोधी धनपुरी निवासी के शरीर में छोटे-मोटे जख्म के निशान आए जिसे मौके पर रतनपुर पुलिस की टीम पहुंच कर जायजा लिया।
जिसमें चोटिल ट्रेलर ड्राइवर रमेश लोधी को 112 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर ले जाया गया। वही तिल्दा नेवरा निवासी विशाल राघवानी ने अपने परिवार को बिलासपुर ले जाना सही समझा।