कर्मचारी संघकलेक्टरखास खबरछत्तीसगढ़डिप्टी सीएम अरुण सावडिप्टी सीएम विजय शर्मामुख्यमंत्री विष्णुदेव सायमुंगेलीशिक्षा

छ ग शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने युक्तियुक्तकरण नीति के खिलाफ मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन °विसंगतिपूर्ण युक्तियुक्तिकरण वापस हो के लगे जोरदार नारे

मुंगेली 23 अगस्त 2024- 

छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा जिला मुंगेली ने विसंगति पूर्ण युक्तियुक्तकरण के खिलाफ लामबंद होकर विसंगतिपूर्ण युक्तियुक्तिकरण वापस हो नारा के साथ इसे तत्काल वापस लेने की मांग को लेकर जिलाधीश मुंगेली एवम जिला शिक्षाधिकारी मुंगेली को माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम का ज्ञापन सौपा। ज्ञापन सौपते हुए मोर्चा ने कहा कि – 2008 के सेटअप के अनुसार युक्तियुक्तकरण नीति नही है, इसमे न्यूनतम छात्र संख्या वाले प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक शाला में 1 – 1 शिक्षक संख्या कम कर सेटअप को ही बदल दिया गया है, आखिर शिक्षा विभाग अपनी रीढ़ सेटअप को कैसे बदल सकता है, इससे बालक व पालक को शाला में कम शिक्षक उपलब्ध होगा जिसका सीधा असर शिक्षा के गुणवत्ता पर पड़ेगा तथा पद रिक्त न होने से नई नियुक्तियां प्रभावित होंगे।
मोर्चा के पदाधिकारियो ने प्रश्न किया है कि सेटअप में भर्ती व पदस्थ शिक्षक आखिर बिना ट्रांसफर हुए अतिशेष क्यो होंगे, उन्होंने आरोप लगाया कि युक्तियुक्तकरण के नाम पर प्रायमरी व मिडिल स्कूलों में पदों की कटौती की योजना बनाई गई है। युक्तियुक्तकरण नियम सेटअप 2008 का खुला उलंघन है, इसे खारिज किया जाना चाहिए। ज्ञापन में कहा गया है कि
वर्तमान युक्तियुक्तकरण वाले पूर्व माध्यमिक शालाओं में जिनकी दर्ज संख्या 105 या उससे कम है वहां एक प्रधान पाठक एवं तीन शिक्षक पदस्थ करने का नियम बनाया गया है, इसके अतिरिक्त पदस्थ शिक्षक अतिशेष माने जायेंगे।
जबकि 2008 के सेटअप जो वर्तमान में लागू है, में न्यूनतम छात्र संख्या पर 1 प्रधान पाठक एवं 4 शिक्षक पदस्थ करने का नियम बनाया गया था, और इसी के आधार पर भर्ती व पदोन्नति विभाग द्वारा की गई है, 1 पद घटाने से एक शिक्षक तो स्वमेव अतिशेष हो जाएंगे इसीलिए यह नियम व्यवहारिक नही है।
2008 के सेटअप में प्राथमिक शाला में न्यूनतम छात्र संख्या पर 1 प्रधान पाठक व 2 सहायक शिक्षक का पद स्वीकृत किया गया था, वर्तमान में 1 पद कम कर दिया गया है, यहाँ भी 1 शिक्षक स्वमेव अतिशेष होंगे, यह नियम अव्यहारिक और राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप नही है।
प्राथमिक स्कूलों का मिडिल स्कूलों में युक्तियुक्तकरण से प्राथमिक विद्यालय के प्रधानपाठक का पोस्ट ही समाप्त करने की साजिश है, यदि मिडिल और हाई स्कूल को युक्तियुक्तकरण करने से मिडिल स्कूल के प्रधानपाठक के अधिकार में कटौती होगी उसका कोई स्वतंत्र अस्तित्व ही नही रह जायेगा।
प्रधान पाठक का पद समाप्त करने वाला इस युक्तियुक्तकरण नियम से सहायक शिक्षक व शिक्षक की पदोन्नति 50% तक कम होगी, इससे शिक्षकों के पदोन्नति के अवसर कम होंगे जो पूर्णतः अनुचित है।
बालवाड़ी संचालित स्कूलों में बालवाड़ी 1 व प्राथमिक 5 कुल 6 कक्षा का संचालन 2 शिक्षकों से कैसे संभव होगा ? एक ही परिसर में उच्चत्तर शाला में निचले शाला को मर्ज करना स्वतंत्र शाला के नियंत्रण व शिक्षण व्यवस्था पर विपरीत असर डालेगा, प्रधान पाठक उच्च शाला के अधीन मर्ज होंगे इस प्रकार से इन पदों को समाप्त करने की रणनीति गलत है, प्राथमिक शाला व माध्यमिक शाला में न्यूनतम शिक्षक संख्या घटाया गया है इससे इन शालाओ के शिक्षण स्तर में गिरावट आएगा, पूरी युक्तिकरण की नीति में विसंगतिया है जो गंभीर आपत्तिजनक है।हाईस्कूल हायरसेकंडरी में स्वीकृत पदों के विरुद्ध कार्यरत नियमीत व्याख्याता वरिष्ठ होते हुए भी अतिथि शिक्षको के नियुक्ति के कारण आतिशेष माने जाएंगे जो घोर विडंबना है।संकुल समन्वयको को अतिशेष प्रक्रिया में रखा जाना शैक्षिक गुणवत्ता पर सीधा प्रहार है।
ज्ञापन कार्यक्रम में मोर्चा के प्रदेश सह संयोजक संजय उपाध्याय एवम अभिजीत तिवारी, जिला संचालक बलराज सिंह,दीपक वेंताल,भूपेंद्र बंजारे,राम सिंह ठाकुर, जिलाराम यादव, नकुल साहू, शिवकुमार चंद्राकर, गौकर्ण डिंडोले, धनंजय राजपूत, प्रशांत सिंह, रीना सिंह, सुधा रानी शर्मा, नेहा राजपूत, शोभाकिरण शुक्ला, मंजूला शर्मा, आशिमा आभा बर्मन,शत्रुहन साहू, रविकांत गोस्वामी, राजेश द्विवेदी, ब्रजेश्वर मिश्रा, चोवा सिंह राजपूत, संतोष साहू, मनीराम राजपूत, वीरेन्द्र राजपूत, रामकुमार सारथी, नेमीचंद भास्कर जिला सचिव, दुर्गेश देवांगन ब्लॉक अध्यक्ष, विवेक गोविंद , मयूर पुष्कर लाल, घनश्याम देवांगन ब्लॉक अध्यक्ष लोरमी,दिनेश सिदार, गनपत घृतलहरे, दिनेश साहू,मनोज कश्यप कार्यकारी जिला अध्यक्ष, मनोज आंचल जिला सचिव, इंद्राज पाटले जिला उपाध्यक्ष, अखिलेश शर्मा ब्लॉक अध्यक्ष मुंगेली, संतोष बघेल ब्लॉक उपाध्यक्ष, जगदीश टंडन ब्लॉक अध्यक्ष पथरिया,राजकमल गेंदले, संजय ओग्रे, नारायण साहू, मनोज पात्रे महावीर, राजपूत, परस मनी राजपूत, ओमप्रकाश साहू, नरेंद्र राठौरजयप्रकाश चौबे ब्लॉक अध्यक्ष मुंगेली अपने साथियों रामकुमार देवांगन योगराज उपाध्याय नवीन तिवारी नागेंद्र उपाध्याय के साथ सैकड़ों शिक्षक शामिल थे।

You cannot copy content of this page

BREAKING
रेल नेटवर्क के मामले में भारत जल्द अमेरिका को पीछे छोड़ेगा भारत : तोखन दस्तावेज लेखक संघ आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे लामबंद , बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए राष्ट्रीय राज्यमार्गों पर ढाबा की चेकिंग... सुहागिनों ने रखा करवा चौथ का निर्जला व्रत ,पूजा के दौरान की पति की लंबी उम्र की कामना ,चाँद ने खेली ... अवैध शराब परिवहन करते मोटरसाइकल सहित आरोपी गिरफ़्तार... दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार ने फिर लेली जान, तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को मारी ठोकर-एक की मौत। ढाबे में अवैध शराब बेचने और घरेलू सिलेंडर का प्रयोग करने पर मुंगेली पुलिस की बड़ी कार्यवाही, ब्राउन शुगर तस्करी के मुख्य सरगना को उत्तर प्रदेश राज्य से गिरफ्तार करने में मुंगेली पुलिस को मिली ब... रोजी मंजूरी से जिविकोपार्जन करने वाले रोहित के विषम परिस्थिति में सहारा बने क्षेत्र के समाज सेवक.. गोंडखाम्ही में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने किया पथ संचलन.