मोटरसाइकिल सवार युवक युवती ट्रेक्टर से टकराये…. हालात गंभीर…

मानियारीटाईम्स न्यूज़ 24-
लोरमी- 8 मई ग्राम दुल्लापुर के नजदीक नवागांव पुलिया के पास बाईक सवार युवक-युवती ट्रैक्टर से टकराकर गम्भीर रूप से घायल हो गये। ग्रामीणों ने 108 एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया है।
मिली जानकारी के अनुसार डिंडौरी चौकी क्षेत्र अंतर्गत बुधवार की सुबह 9 बजे ग्राम दुल्लापुर नज़दीक नवागाँव पुल के पास बिलासपुर बिरकोना निवासी चित्रांसु पिता अरुण खैरवार एवं शालिनी 23 वर्ष पिता गेंदराम खैरवार निवासी बिरकोना बिलासपुर विपरीत दिशा से आ रही ईंट से लदी ट्रैक्टर से उनकी बाईक टकराकर गम्भीर रूप से घायल हो गये।
ग्रामीणों ने 108 एम्बुलेंस के मदद से लोरमी 50 बिस्तर अस्पताल में भर्ती कराया है। बताया जा रहा है,कि युवती गम्भीर रूप से घायल है।
चौकी प्रभारी मनोज टांडिया ने बताया कि घायलों को ईलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया।