क्राइमछत्तीसगढ़पुलिस अधीक्षकमुंगेलीरायपुरलोरमीहोली त्यौहार

होली मिलन के बाद पुलिस वाहन ने बाइक सवार नवदम्पत्ति को रौंदा, दम्पत्ति हालत गंभीर देखिये घटने की वीडियो..

मानियारी टाईम्स न्यूज़ 24×7

लोरमी/ रायपुर- 27.03.24 बुधवार

पुलिस द्वारा किराये पर लिये गये वाहन ने बाईक सवार दंपती को मारा ठोकर !

पुलिस कार्यवाही में जुटी हादसा में बाईक सवार युवक के सिर एवं महिला के कमर में गंभीर चोट, दोनों बिलासपुर रेफर किए गए 26 मार्च ग्राम डिंडोल नहर रोड में पुलिस गाड़ी की चपेट में आकर बाइक सवार दंपती गम्भीर रूप से घायल हो गये। घटना में महिला का कमर फ्रेक्चर हुआ!, बाईक चालक युवक के सिर में गंभीर चोट आयी हैं, दंपती का प्राथमिक उपचार 50 बिस्तर अस्पताल में होने के बाद डॉक्टरों ने दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुये बिलासपुर रेफर कर दिया गया है।

घटना की सीसीटीवी फुटेज


मिली जानकारी के अनुसार ग्राम मसना निवासी योगेश चंद्राकर पिता स्व. रामस्वरूप उम्र 21 वर्ष अपनी पत्नी प्रतिज्ञा चंद्राकर उम्र 18 वर्ष के साथ बाइक में सवार होकर बड़े भाई के घर आया हुआ था, मंगलवार की दोपहर साढ़े तीन बजे वह अपनी पत्नी को लेकर अपने गांव मसना लौट रहा था वह पास के गांव डिंडोल पहुंचा ही था। पीछे से पुलिस की सायरन लगी वाहन क्रमांक सीजी 22 ए. सी 6836 के वाहन चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुये मोटर साइकिल को पीछे से ठोकर मारते हुये, फरार हो गया।

शिकायत कॉपी


घटना के बाद डिडोल के ग्रामीणों ने पुलिस वाहन को रोकने का प्रयास किया लेकिन वाहन चालक ने प्रार्थी सहित ग्रामीणों से अभद्रता पूर्वक व्यवहार करते हुये मौका देखकर फरार हो गया। घटना के बाद ग्रामीणों ने संजीवनी 108 को फोन किया तत्काल मौके पर पहुंचकर एंबुलेंस ने दोनों घायल दंपत्तियों को 50 बिस्तर में भर्ती कराया।
डॉक्टरों ने दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुये बिलासपुर रेफर कर दिया है घटना में बाइक सवार युवक के सिर में गंभीर चोट आयी है तो वही महिला का कमर फ्रेक्चर होने की जानकारी अस्पताल प्रबंधन ने दिया है। घटना के बाद परिजनों के साथ-साथ ग्रामीणों में भी जबरदस्त आक्रोश है।

माधुरी धिरहि एस डी ओपी-

स्कार्पियो वाहन को हायर किया गया था होली पर्व होने के बाद 26 मार्च को दोपहर 12 बजे ही वाहन को छोड़ दिया गया। उसके बाद घटना हुयी है, दुर्घटनाकारित वाहन में कोई पुलिस स्टाफ नहीं था, उसमें निजी चालक थे, घटना की सूचना परिजनों ने थाने में दर्ज करायी है। मामले में चालक के खिलाफ एफआईआर किया गया है।

You cannot copy content of this page

BREAKING
छत्तीसगढ़ के लोरमी में हाईप्रोफाइल धान घोटाला मामले में आरोपी गिरफ्तार ,91 लाख 68 हजार 3 सौ 74 रुपए ... पत्नी एक, जिम्मेदार पति दोः एक के साथ पांच साल रही, दूसरे के साथ दो साल, अब साथ ले जाने के लिए दोनो ... श्रीराम सनातन संस्कृति के संस्थापक-हिमान्शु महाराज रेल नेटवर्क के मामले में भारत जल्द अमेरिका को पीछे छोड़ेगा भारत : तोखन दस्तावेज लेखक संघ आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे लामबंद , बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए राष्ट्रीय राज्यमार्गों पर ढाबा की चेकिंग... सुहागिनों ने रखा करवा चौथ का निर्जला व्रत ,पूजा के दौरान की पति की लंबी उम्र की कामना ,चाँद ने खेली ... अवैध शराब परिवहन करते मोटरसाइकल सहित आरोपी गिरफ़्तार... दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार ने फिर लेली जान, तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को मारी ठोकर-एक की मौत। ढाबे में अवैध शराब बेचने और घरेलू सिलेंडर का प्रयोग करने पर मुंगेली पुलिस की बड़ी कार्यवाही,