क्राइमछत्तीसगढ़बिलासपुरसरगांव पथरिया
ग्राम मोतिमपुर में पुलिस ने दबिश देकर जुआ खेल रहे 04 के विरुद्ध जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही। आरोपियों के कब्जे से 74520/- नकद एवं बाईक जप्त..

बिल्हा सरगांव :24 फ़रवरी 2024 :-
सरगांव पुलिस द्वारा जुआ चलने की सूचना पर ग्राम मोतिमपुर में दबिश देकर जुआ खेल रहे 04 आरोपियों 1) नितिन पांडेय, 2) हृदय पटेल, 3) मोहन पाल, 4) प्रशांत यादव, के कब्जे से राशि 74520/- नकद एवं 01 नग मोटरसाइकिल तथा 52 पत्ती ताश जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। जुआ-सट्टा पर अंकुश लगाने पुलिस ने अभियान चलाकर कार्यवही किया जा रहा है।



