क्राइमछत्तीसगढ़पुलिस अधीक्षकमुंगेली

मुंगेली अलग-अलग सुने मकानों से नगदी व जेवरात किया गया चोरी 30 लाख नगद सोने चाँदी मिले हुए खुलाशा

02 अगस्त 2025 शनिवार – 

मुंगेली पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार ,चोरी कर सीधे हवाई जहाज से हुये थे फरार आरोपी
चोरी कर दिल्ली में करते रहे ऐश।आरोपियों से 20,14, 740 रूप्ये नगद, सोने एवं चांदी के जेवरात तथा जप्त कार एवं 03 नग मोबाइल जुमला कीमती 30,19,740 रूपये किया गया जप्त आरोपियों के विरूद्ध थाना मुंगेली में अपराध क्रमांक 339, 340/25 धारा 331(4), 305(ए), 317(2), 3(5) बीएनएस के तहत किया गया कार्यवाही जिला मुख्यालय मुंगेली के पृथ्वीग्रीन में चोरी की वारदात चोरी के आरोपियों एवं माल मशरूका की पता तलाश करने हेतु पुलिस की अलग-अलग टीम गठित शीघ्र कार्यवाही करने निर्देश दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 27.07.2025 को प्रार्थी आयुष राम पिता सुनील कुमार राम ग्राम बुचुवाकापा जरहागांव मुंगेली हाल पृथ्वीग्रीन कालोनी फेस-1 मुंगेली जिला मुंगेली का दिनांक 27.7.2025 को लिखित आवेदन पत्र पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया की पृथ्वीग्रीन कालोनी फेस-1 मंेे पिछले 01 माह से सत्येन्द्र बर्मन के मकान में किराये पर रहता है। दिनांक 26.07.2025 को 8ः00 बजे रात्रि प्रार्थी अपने पत्नी व छोटी बच्ची 02 वर्ष को लेकर घर में ताला लगाकर जिला अस्पताल मुंगेली चले गये थे और दिनांक 26.07.2025 को सुबह करीबन 8.15 बजे वापस डयूटी कर घर आये तो मेनगेट का ताला लगा हुआ था। गेट का ताला खोलकर अंदर गये तो कमरे का दरवाजा का ताला टुटा हुआ और कमरे के अदंर आलमारी खुला हुआ था। आल्मारी में रखे घर बनाने के लिये रकम 24,50,000 रू एवं पत्नी का सोने का नेकलेस, चैन चुडी, अगुठी, कान का बाली, झुमका तथा चांदी के पायल बिछिया चुड़ी को अज्ञात आरोपी द्वारा चोरी कर ले गया है। कुल 29 लाख 80 हजार रू चोरी कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 339/25 धारा 331(4)305(ए) बी0एन0एस पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।
इसी प्रकार इसी रात प्रार्थी त्रिभुवन लाल यादव पिता सुमन लाल यादव उम्र 42 वर्ष निवासी पालचुवा थाना सिटी कोतवाली मुंगेली के घर ताला तोडकर 02 बिछिया व 1000 रूपये नगदी चोरी होने लिखित रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली मुंगेली में अपराध क्रमांक 340/25 धारा 331(4), 305(ए) बी0एन0एस पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।
टेक्निकल असिस्टेंस सीसीटीव्ही अवलोकन आरोपियों के भागने के संभावित प्रत्येक माार्ग पर तलाश हेतु विभिन्न टीमों को सक्रिय किया गया। प्रकरण में विवेचना कार्यवाही के दौरान घटनास्थल के आसपास के घरो में एवं मोहल्लो में लगे सीसीटीव्ही कैमरों का लगातार अवलोकन कर प्रत्येक वाहनों का मूवमेंट मॉनिटरिंग करते हुये शॉर्ट लिस्ट तैयार कर प्राईम सस्पेक्ट के तौर पर 02 मोटर सायकल एवं 01 चारपहिया वैगर-आर वाहन को चिन्हाकिंत कर उक्त तीनों वाहनों को ट्रैक करते हुये वाहन एवं वाहन स्वामी के संबंध में जानकारी जुटाया गया। वाहनों के ट्रेकिंग के दौरान एक सफेद रंग की वैगन-आर कार सीजी-04 केवाय- 8365 प्राईम सस्पेक्ट पायी गयी। आरोपियों का चिन्हांकन करने हेतु बिलासपुर, एयरपोर्ट रायपुर एवं दिल्ली एयरपोर्ट के सीसीटीव्ही फुटेज अवलोकन कर आरोपी चिन्हांकन किया गया। प्राईम संदेही संदीप सतनामी के गांव में छोटे-छोटे बच्चों के साथ मिल-जुलकर रहता है जिसमें से 02 लड़के भी गांव से फरार होने की पुष्टि हुआ। सीसीटीव्ही एवं टेक्निकल साक्ष्य के आधार पर पुलिस की अलग-अलग टीम मध्यप्रदेश एवं दिल्ली रवाना किया गया। आरोपियों द्वारा खाटुश्याम से वापस आते समय ग्वालियर मध्यप्रदेश से पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी सूरज कुर्रे को हिरासत में लिया गया इसी दौरान संदीप सतनामी अंधेरे का फायदा उठाते हुये भाग निकलने में सफल रहा। संदीप की तलाश हेतु मध्यप्रदेश पुलिस के सहयोग से भी तलाश जा रही है।
सुरज अपने अन्य साथी मंजीत, संदीप के साथ अपने गांव से संदीप की कार क्रमांक CG-04 KY-8365 में बैठकर मुंगेली पृथ्वीग्रीन कालोनी आये थे और कालोनी अंदर जाकर 04 घरो का ताला तोडकर चोरी के घटना का अंजाम दिये। उक्त चोरी में नगदी रकम एवं सोने चांदी के जेवर को चोरी करने के बाद संदीप द्वारा अपने साथी आरोपी वेदप्रकाश के पास सुरक्षित रखने के लिये दिये। मंजित और संदीप घटना के बाद से बाहर दिल्ली तरफ चले जाना बताये। पुलिस टीम ग्राम सिंगारपुर में दबिश देकर आरोपी वेदप्रकाश उर्फ बेदू, गुलशन साहू, टिकेश्वर उर्फ टिकेश साहू को हिरासत में लेकर बारिकी से पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा अपराध घटित करना स्वीकार कर किये। आरोपियों निशादेही पर चोरी गये मशरूका 5,11,000 रू नगदी गुलशन साहू के फोटो स्टुडियो से निकाल कर पेश किया गया एवं वेदप्रकाश साहू के घर कमरा अंदर से निकाल कर 14,62,740 रूपये एवं चोरी के उपयोग में लाये गये एक लोहे का राड नुमा सब्बल को जप्त किया गया है। सुरज कुर्रे के पहने कपडे पेंट से 41,000 रू नगदी एवं सोने के अंगुठी तथा टिकेश्वर उर्फ टिकेश साहू के घर सोने के जेवर कंगन चुडी नेकलेस मंगलसुत्र टाप्स, बटरदाना, बाली, लाकेट, झुमका, गेहूं दाना एवं चोदी के जेवर पायल, चुडा चैन कर्धन बिछिया आदि मशरूका करीबन 6,65,000 रूपये तथा चोरी के घटना में प्रयुक्त कार क्रमांक CG-04 KY-8365 किमती करीबन 4,00,000 को तथा 03 नग मोबाईल कीमती 48,000 रूप्ये जुमला 30,67,740 रूपये को जप्त कर आरोपी 1.वेदप्रकाश साहू उर्फ बेदू पिता राम प्यार साहू उम्र 30 वर्ष निवासी भाठापारा (ग्रामीण) जिला बलौदाबाजार, 2. गुलशन साहू पिता हेमराम साहू उम्र 25 वर्ष निवासी साहूपारा सिंगारपुर थाना भाटापारा ग्रामीण को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया एवं विधि से संघर्षरत 02 बालक के द्वारा चोरी की घटना में शामिल होना एवं की संपती को अपने पास एवं घर में रखना पाये जाने पर विधि से संघर्षरत बालकों को बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया।
प्रकरण के फरार आरोपी संदीप सतनामी, मंजीत तथा गिरफ्तार आरोपी वेदप्रकाश साहू उर्फ बेदू राम व गुलशन साहू के विरूद्ध थाना भाटापारा ग्रामीण व शहरी, थाना सिमगा जिला बलौदाबाजार एवं खमतराई जिला रायपुर के विभन्न थानों पर चोरी, मारपीट, हत्या के प्रयास जैसे कई अपराध दर्ज है।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी फास्टरपुर निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े थाना प्रभारी सिटी कोतवाली मुंगेली उप निरीक्षक गिरजा शंकर यादव, उप निरीक्षक सुशील कुमार बंछोर प्रभारी सायबर सेल मुंगेली, सउनि. अजय चौरसिया, प्रआर. यशवंत डाहिरे, नरेश यादव, लोकेश राजपूत, नोखेलाल कुर्रे, रवि जांगड़े, आरक्षक रामकिशोर कश्यप, भेषज पाण्डेकर, परमेश्वर जांगड़े, राहुल यादव, विकास सिंह, योगेश यादव, हेमसिंह, राकेश बंजारा, बसंत डाहिरे, रवि डाहिरे, महेन्द्र ठाकुर, गिरीराज परिहार, रवि मिंज एवं जितेन्द्र सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

आरोपीगणः- 1.वेदप्रकाश साहू उर्फ बेदू पिता राम प्यार साहू उम्र 30 वर्ष निवासी भाठापारा (ग्रामीण) जिला बलौदाबाजार,
2. गुलशन साहू पिता हेमराम साहू उम्र 25 वर्ष निवासी साहूपारा सिंगारपुर थाना (ग्रामीण) जिला बलौदाबाजार, एवं 02 विधि से संघर्षरत बालक

You cannot copy content of this page

BREAKING
‘‘पहल’’ अभियान मुंगेली जिले के 24 विद्यालयों में आयोजित कार्यक्रम में लगभग 8010 विद्यार्थी ने पहल का... मुंगेली अलग-अलग सुने मकानों से नगदी व जेवरात किया गया चोरी 30 लाख नगद सोने चाँदी मिले हुए खुलाशा सड़क दुर्घटनाओं पर लगेगा अंकुश, प्रशासन की नई पहल से सड़कों से हटेंगे घुमंतू पशु… आबकारी विभाग द्वारा दबिश देकर 5.40 लीटर देशी मदिरा प्लेन जब्त.. बकरा चोरी के 03 साल से फरार आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे... तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने 15 गौ वंश को कुचला,फूटा गुस्सा, आक्रोश का माहौल.. सल्फा अंतर्गत मनियारी में हर बुधवार को लगने वाला साप्ताहिक बाजार सुविधा बना समस्या। बाईक सवार युवकः अवैध शराब के साथ धरा गया फास्टर पुलिस ने किया कार्यवाही… आतंकवाद के प्रति शून्य सहिष्णुता’: श्री साहू ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर प्रधानमंत्री मोदी को दी ... चार दिन से लापता बुजुर्ग की लाश रहन नदी के रपटा में फंसी मिली… पुलिस ने जांच में जुटी..