सड़क दुर्घटनाः बाइक सवार युवक को कार ने मारी टक्कर गम्भीर हालत में युवक अस्पताल में भर्ती…

मुंगेली 25 जुलाई 2025
25 जुलाई ग्राम रामगढ़ में सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। नहर रोड स्थित सागर कंस्ट्रक्शन के पास हुई दुर्घटना में तेज रफ्तार में आ रही एक फोर्ड ईकोस्पोर्ट कार ने युवक को जबरदस्त टक्कर मार दी। कार डीलक्स गाड़ी के ऊपर चढ़ गई और बाइक सवार को रौंदते हुए काफी दूर तक घसीटते हुए ले गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फोर्ड ईकोस्पोर्ट कार क्रमांक सीजी 28 बी 3702 सागर कंस्ट्रक्शन के पास से गुजर रही थी, तभी यह हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि यह कार सुखनंदन हॉस्पिटल के एक डॉक्टर की है। हादसे के वक्त कार तेज रफ्तार में थी। इसी दौरान सामने से आ रहे बाइक सवार को जोरदार टक्कर मारी और सड़क किनारे डीलक्स गाड़ी पर चढ़ गई। हादसे में बाईक चालक बुरी तरह घायल हो गया। घायल युवक की पहचान मटमांच निवासी मोनू ध्रुव के रूप में हुई है, जिसकी उम्र लगभग 30 से 35 वर्ष बताई जा रही है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि टक्कर के बाद युवक कुछ समय तक सड़क पर तड़पता रहा। स्थानीय लोगों ने तत्काल एंबुलेंस को सूचना दी और युवक को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।