क्राइमछत्तीसगढ़पुलिस अधीक्षकमुंगेलीलोरमी

लूट के 11 माह से फरार आरोपी को लोरमी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया..

लोरमी/मुंगेली- 15 मई 2025

मुंगेली पुलिस से मिली जानकारी अनुसार थाना लालपुर जिला मुंगेली द्वारा दिनाक 15.07.2024 को थाना लालपुर में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह दिनाक 15.07.2024 के रात्रि मे अपने दोस्त विकास विश्वकर्मा के साथ मो.सा में बिलासपुर की अपना घर वापस आ रहे थे रात्रि लगभग 08:30 बजे ग्राम पीपरखुटी छटहा पूल बर पेड़ के पास पहुंचे थे कि दो तीन व्यक्ति रोड में आकर उनका मो सा. को रोककर डण्डा चाकू दिखाकर धमकी देकर इसके जेब में रखे पर्स को लूट लिये पर्स में नगदी 17000 / रूपये, एटीएम कार्ड, पेनकार्ड, मो. सा के आरसीबुक की छायाप्रति रखा था फिर कुछ दूरी पर जाने पर पता चला कि ग्राम छिरछु‌ट्टी निवासी दुर्गेश रजक के साथ भी सा पूल के पास अज्ञात दो तीन लड़के द्वारा उसके पास से 10500 / रूपये लूटपाट किया गया है प्राथी की रिपोर्ट पर थाना लालपुर में बिना नबरी 0/24 धारा 309 (2) बीएनएस पर से थाना लोरमी में दिनाक 16.07 2024 को नंबरी अपराध पंजीबद्ध किया पता साजी के दौरान थाना लालपुर के लूट के मामले में संदेशी दीपचंद अनंत पिता माधो अनत से पूछताछ पर पता बला कि 6 गाह पूर्व ग्राम पीपरखुटी के छरहा पूल के पास कुलदीप टण्डन, ओंकार जागडे व देवी टण्डन साकिनान पीपरखुटा के द्वारा लूटपाट करना पता चलने पर संदेहियों का पता तलाश किया गया जो सदेही कुलदीप टण्डन व ओकार जांगड़े का पता चलने पर हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर दिनाक घटना को जुर्म करना स्वीकार किये है। आरोपी कुलदीप टण्डन व ओंकार जागडे का मेमोरेण्डम कथन लिया गया जो आरोपियो द्वारा अपने मेमोरेण्डम पर दिनाक घटना को देवी टण्डन के साथ मिलकर घटना कारित करना स्वीकार किये आरोपियों के मेमोरेण्डम के अधार पर घटना में प्रयुक्त आलाजबर को जप्त कर कुलदीप टण्डन व ओकार जांगड़े का शिनाख्तगी कार्यवाही कराया जाकर कुलदीप टण्डन व ओंकार जांगडे को दिनांक 11.02.2025 के 16:20, 16:25 बजे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है तथा मामले के फरार आरोपी देवी टण्डन की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया, जो श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय मुंगेली, श्री भोजराग पटेल के आदेषानुसार प्रकरण में तत्काल कार्यवाही करने के आदेश एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय मुंगेली नवनीत कौर छाबडा के मार्गदर्षन में एव श्रीमान उप पुलिस अधीक्षक महोदय लोरगी नवनीत पाटिल के निर्देष पर मुखबीर तैनात किया गया था जो जरिये मुखबीर सूचना मिला की लूट के फरार आरोपी देवी टण्डन अपने गाव घर आया है कि सूचना वरिष्ट अधिकारीयों को अवगत कराकर टीम मेजकर घेराबंदी कर आरोपी देवी टण्डन को हिरासत में लेकर पुछताछ किया गया जो मेमोरेष्याम के आधार पर आरोपी के पेश करने पर घटना के प्रयुक्त एक सब्जी काटने वाली वाकू को पेश किया जिसे जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। जिसे आज दिनाक 15.05.025 के 16:15 बजे विधिवत गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना आरोपी के परिजन को दिया गया आरोपी का चेकलिस्ट तैयार कर माननीय पेश किया गया जो न्यायीक रिभाण्ड मिलने पर जेल दाखिल किया गया। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अखिलेश कुमार वैष्णव उप निरीक्षक गणपति राव सउनि निर्मल घोष प्रआरक्षक बालीराम ध्रुव आर पवन गंधर्व देवी नवरंग की अहम भूमिका रही।

You cannot copy content of this page

BREAKING
डिप्टी सीएम अरुण साव को शिवसेना बिलासपुर ने शिक्षा विभाग अंतर्गत विभिन्न मांगों को लेकर सौपा ज्ञापन.... नगर पालिका की फायर ब्रिगेड की स्थिति सुधारने से दुर्घटनाओं में होने वाले नुकसान को कम किया जा सकता ह... पार्षद के घर और बॉडी में लगी भीषड़ आग…,आग लगने का कारण अज्ञात। लूट के 11 माह से फरार आरोपी को लोरमी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया.. सेन्ट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के मैनेजर ने जन लोक अदालत को बनाया मजाक... थाना लोरमी क्षेत्र में असामाजिक तत्वों पर लगातार ताबड़तोड कार्यवाही जारी.. आनन्द किशोर यादव के कब्जे से 7.830 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 70,470 रूपये एवं एक नग मोबाईल ... राजीव मिश्रा के कब्जे से 8.640 बल्क लीटर शराब परिवहन करते पाये जाने पर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड प... तोखन साहू ने बिलासपुर संसदीय क्षेत्र में जनसमस्याओं का लिया संज्ञान, सुशासन तिहार में हुए शामिल.. पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों को फायर एण्ड सेफ्टी के संबंध में दी गयी जानकारी...