क्राइमछत्तीसगढ़पुलिस अधीक्षकलोरमीसाइबर क्राइम

थाना लोरमी क्षेत्र में असामाजिक तत्वों पर लगातार ताबड़तोड कार्यवाही जारी..

लोरमी 12 मई 2025

मुंगेली पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के निर्देशन पर ‘‘आपरेश बाज’’ चलायी जाकर अवैध नशीले पदार्थ बिक्री एवं तस्करी करने वालों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही जारी


आरोपी पप्पू लहरे को सार्वजनिक स्थान पर सट्टा-पट्टी लिखते हुये किया गया गिरफ्तार


आरोपी के कब्जे से 1650 रूपये, कागज पर अंक में लिखा एक सट्टा-पट्टी एवं एक इस्तेमाली डाटपेन को किया गया जप्त

लोरमी पुलिस साइबर सेल को दिनांक 12.05.2025 को देहात भ्रमण पेट्रोलिंग के दौरान मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम गोंड खाम्ही में शराब भट्ठी मोड पास 01 व्यक्ति कागज में अंकों पर पैसों का हार-जीत का सट्टा-पट्टी लिख रहा है कि मुखबीर सूचना तस्दीक हेतु लोरमी पुलिस एवं साइबर सेल टीम द्वारा गवाहों के साथ रवाना हुये, मुखबीर द्वारा बताये स्थान ग्राम शराब भट्ठी मोड पास एक व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़े जिसे पूछताछ व गवाहों के समक्ष चेक करने पर वह व्यक्ति अपना नाम पप्पू लहरे पिता छेदी लहरे गोविंद उम्र 30 वर्ष साकिन गोड खाम्ही थाना लोरमी, जिला मुंगेली का होना बताया जिसके कब्जे से 1650 रूपये, एक कागज में अंक दर्शित लिखा सट्टा-पट्टी एवं इस्तेमाली पेन को गवाहों के समक्ष जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना लोरमी में अपराध क्रमांक 234/2025 धारा 6, 4(क) छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 पंजीबद्ध कर विधिवत् कार्यवाही किया गया।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अखिलेश वैष्णव थाना प्रभारी लोरमी, उप निरीक्षक सुशील कुमार बन्छोर साइबर सेल प्रभारी मुंगेली, सुउनि. निर्मल घोष, प्रआर. दयाल गवास्कर, यशवंत डाहिरे, लोकेश सिंह राजपूत, नरेश यादव, आरक्षक राकेश बंजारे, हेमसिंह, भेषज पांडेकर, कवि टोप्पो एवं रेखराम नेताम की अहम भूमिका रही।

वही इस पूरे लगातार कार्यवाही में थाना प्रभारी अखिलेश वैष्णव ने बताया कि असमाजिक तत्वों व नशा सहित अपराधों ओर आपराधिक मामले में आगे भी इशी प्रकार कार्यवाही होती रहेगी।

You cannot copy content of this page

BREAKING
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की मन की बात सुनने पहुँचे पदाधिकारी... दो दिनों से लापता युवक की मनियारी नदी में लाश मिलने से मचा हड़कंप...4 आरोपी गिरप्त में जाँच जारी.. हिट एंड रन मामलों में मुआवजा सुनिश्चित करने जिला न्यायालय परिसर में आयोजित हुई बैठक... समस्त पुलिस थाना चौकियों के द्वारा थाना क्षेत्रों के गांव-शहर एवं कस्बों में जाकर सार्वजनिक स्थान पर... लोरमी में भगवान जगन्नाथ रथयात्रा आज धुमधाम से निकलेगी महाप्रभू की रथयात्रा... पैसा चोरी करने वालों पर मुंगेली पुलिस की बड़ी कार्यवाही आरोपियों से नगदी रकम 55,000 रूपये बरामद कर क... उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र- छात्राओ का किया प्रतिभा सम्मान... 25 जून आपातकाल को काला दिवस के रूप में मनाया गया भाजपा... कलेक्ट्रेट घेराव कर राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन देने पहुँचे कांग्रेसी कार्यकर्ता... फर्जी प्रमाण पत्र बनाकर नौकरी लगाने वाले फरार आरोपी को किया गिरफ्तार...