उत्सवखास खबरछत्तीसगढ़जरा हटकेडिप्टी सीएम अरुण सावभजपा राट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डाभारतीय जनता पार्टीमुंगेलीलोरमी

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की मन की बात सुनने पहुँचे पदाधिकारी…

लोरमी 30 जून 2025-

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की मन की बात सुनना हमेशा ही प्रेरणादायक होता है, खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए। मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री जी ने हाल ही में अपने 123वें एपिसोड में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की, जिनमें से कुछ ग्रामीण जीवन से सीधे जुड़े हुए हैं।

मन की बात के मुख्य बिंदु:

  • संविधान और नागरिकों की भूमिका: प्रधानमंत्री जी ने कहा कि 26 जनवरी 2025 को हमारा संविधान 75 साल पूरे कर रहा है, जो हम सभी के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने नागरिकों से संविधान की प्रस्तावना पढ़ने और अपने वीडियो साझा करने का आग्रह किया।
  • कुंभ आयोजन और तकनीकी नवाचार: प्रधानमंत्री जी ने प्रयागराज में महाकुंभ के आयोजन का उल्लेख किया, जिसमें पहली बार AI चैटबॉट का इस्तेमाल किया जा रहा है। यह चैटबॉट 11 भारतीय भाषाओं में जानकारी प्रदान करेगा।
  • कृषि और ग्रामीण विकास: मन की बात के पिछले एपिसोड में प्रधानमंत्री जी ने देश के कृषि क्षेत्र और किसानों की प्रगति की सराहना की। उन्होंने कहा कि देश का कृषि क्षेत्र, हमारे किसान और हमारे गाँव आत्मनिर्भर भारत का आधार हैं।
  • शिक्षा और कहानी सुनाने की कला: प्रधानमंत्री जी ने कहानी सुनाने की कला के महत्व पर जोर दिया और कहा कि यह बच्चों को शिक्षा देने और संस्कार प्रदान करने का एक प्रभावी तरीका है।

मन की बात कार्यक्रम न केवल ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए बल्कि पूरे देश के लिए एक प्रेरणा का स्रोत है। यह कार्यक्रम हमें हमारे देश की प्रगति और विकास के बारे में जानकारी प्रदान करता है और हमें अपने जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए प्रेरित करता है मान.मोदी जी के प्रेरणादायी संबोधन के पश्चात सभी पदाधिकारियों के द्वारा वृक्षारोपड़ भी किया गया
प्रदेश भाजपा कार्य समिति सदस्य विनय साहू,मंडल अध्यक्ष के राजेंद्र साहू,संतोष तिवारी,फागू यादव, नारंती ध्रुव,मुकेश साहू,अमन तिवारी,गणेश साहू,रामकुमार साहू, शत्रुहन यादव,फेकू साहू,गेंदालाल साहू, सुखकुमारी साहू, सीलोंच साहू , सुनीता साहू,नारांती ध्रुव ,लालजी साहू
एवं आसपास के कार्यकर्ता व ग्रामीणों के द्वारा मन की बात सुना गया।

RAHUL YADAV

Editor in chief

You cannot copy content of this page

BREAKING
रायपुर, मुंगेली व दुर्ग में बाबा गुरु घासीदास जयंती सहित विभिन्न आयोजनों में होंगे शामिल गुरूघासीदास जयंती पर मुख्यमंत्री के संभावित दौरे की तैयारी तेज श्री सिद्ध बाबा अद्वैत परमहंस आश्रम बेलगाना के भक्तों ने किए महाप्रभु जगन्नाथ जी के दर्शन छत्तीसगढ़ भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा : विनय साहू को मिली प्रदेश मंत्री की बड़ी जिम्मेदारी.. रहँगी स्कूल में ‘साथी हाथ बढ़ाना’ संस्था द्वारा 140 बच्चों को स्वेटर वितरित नर्सिंग होम एक्ट में लापरवाही—सहायक ग्रेड-03 दीपक प्रजापति निलंबित, सीएमएचओ शीला साहा व डॉ. खैरवार क... ऑपरेशन बाज की कार्रवाई: सट्टा लिखते युवक को चिल्फी पुलिस ने दबोचा, भेजा जेल.. जिले में अब तक 13 लाख क्विंटल से अधिक धान खरीदी, किसानों को 296 करोड़ का भुगतान लगातार सड़क हादसों पर नियंत्रण: लोरमी पुलिस की सख्त कार्रवाई, 77 वाहन चालकों पर चालान सैनिकों के अदम्य साहस व देशभक्ति को सलाम — नेहा पब्लिक स्कूल में ‘एक शाम सैनिकों के नाम’ कार्यक्रम