उत्सवखास खबरछत्तीसगढ़मुंगेलीविधायक धर्मलाल कौशिकसरगांव पथरियासामाजिक

जिला स्तरीय आदिवासी वीर सपूतों का गौरव गाथा कार्यक्रम हुआ सम्पन्न।

मुंगेली/ पथरिया- 16 जनवरी 2025.

मुंगेली जिले के पथरिया ब्लॉक मे सामुदायिक मंगल भवन – पथरिया में “” जिला स्तरीय आदिवासी वीर सपूतों का गौरव गाथा कार्यक्रम “” को आदिवासी समाज के वीर महान सपूत, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं वीर क्रांतिकारी योद्धा, को नमन् करते हुए… आदिवासियों की इतिहास गवाह हैं कि गोड समाज के आदिवासी पूरे भारत वर्ष मे सबसे पहले आजादी का शंखनाद किया,

इस महान अवसर पर आदिवासी समाज द्वारा भगवान बिरसा मुंडा, महान वीर शहीद वीर नारायण सिंह, रानी दुर्गावती, राजा रघुनाथ शाह, राजा शंकर शाह, गुंडाधुर, तिलक मांझी, बाबूराव शेडमार्के टांटिया भील, कंगला मांझी, संग्राम शाह, जैसे इत्यादि महान क्रांतिकारियों ने अपने त्याग और बलिदान से देश की आजादी के लिए अपने आप को देश के लिए समर्पित कर दिया, ऐसे धन्य महापुरुष है, जो आदिवासी समाज में जन्म लिए हमारे आदिवासी समाज को ऐसे महान आदिवासी क्रांतिकारी वीर सपूतों को आज हम मुंगेली जिले के पथरिया की पावन धरती में हम आदिवासी समाज एकत्रित होकर वीरगाथाओं के माध्यम से वीर सपूत को नमन् करते हुए आदिवासी समाज को गौरव प्राप्त हुआ है इस कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि आदरणीय “श्री धरमलाल कौशिक” द्वारा आदिवासी समाज के लिए पथरिया – ब्लॉक मे आदिवासी समाज के लिए 15.90 लाख की भवन निर्माण की स्वीकृति प्रदान करने की घोषणा किया, बिल्हा -ब्लॉक मे आदिवासी समाज के लिए 15.90 लाख की भवन निर्माण की स्वीकृति प्रदान करने की घोषणा किया, सरगांव मे भी आदिवासी समाज के लिए 15 लाख 90 हजार की भवन निर्माण की स्वीकृति प्रदान करने की घोषणा की कुल- 47.70 लाख की सौगात छेरछोरा पर्व के इस पावन अवसर पर किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित समाज के लोग

इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि आदरणीय “श्री धरमलाल कौशिक” जी ( पूर्व विधानसभा छ.ग.- अध्यक्ष) एवं वर्त्तमान (विधायक- बिल्हा) अध्यक्षता – श्री वीरेंद्र मरावी जी केंद्रीय गोंड महासभा जिला -अध्यक्ष, आदरणीय श्री नाथूराम ध्रुव – ए.बी.ओ.-पथरिया एवं जिला उपाध्यक्ष शास्. सेवक संघ मुंगेली, श्री शैलेंद्र ध्रुव जी- ब्लॉक अध्यक्ष शा. से. संघ पथरिया, श्री सुभाष परते जी (प्रदेश अध्यक्ष- युवा प्रभाग– छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज (छ.ग.), श्री जिगेश्वर सिंह जी (जिग्गू सिंह)- जिला उपाध्यक्ष -छ.ग.सर्व आदिवासी समाज जिला मुंगेली छ ग, SDM – बी.आर. ठाकुर सर-पथरिया, श्री जीवन लाल मरावी जी -जिला संगठन -सचिव केंद्रीय गोंड महासभा, श्री रामूलाल श्याम जी जिला कोषाध्यक्ष गोंड समाज मुंगेली, श्री कृष्ण ध्रुव जी- शासकीय सेवक संघ मुंगेली, श्री भक्तूराम छेदईय्या -ब्लॉक अध्यक्ष गोंड महासभा पथरिया,धर्मेन्द्र मरकाम ब्लॉक अध्यक्ष केन्द्रीय गोंड़ महासभा लोरमी, लेखराम नेताम जिला सलाहकर, श्रीमती राजकुमारी रूपेश मरकाम जी -जनपद सदस्य बीरकोनी, श्री गेंदराम नेताम जी- ब्लॉक अध्यक्ष छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज पथरिया, श्रीमती जागेश्वरी वर्मा जी- जिला पंचायत सदस्य मुंगेली, श्री रिंकू ठाकुर जी- जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि पथरिया, श्री ग्वालदास अनंत जी – अध्यक्ष नगर पंचायत पथरिया, श्री जसपाल सिंह छावड़ा जी -पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत पथरिया, श्री छत्रपाल ध्रुव जी -ब्लॉक अध्यक्ष शासकीय सेवक संघ मुंगेली, थाना प्रभारी- पथरिया, मीडिया साथी, श्री मोती नेताम जी, श्री संजीव नेताम जी, श्री आदित्य नेताम, श्री रिखीराम मरकाम जी, श्री रामजी मरकाम जी, श्री भारत लाल पोर्ते जी, श्री शत्रुघ्न मरावी जी, श्री लव ध्रुव जी, श्री प्रदीप ध्रुव, श्री राजेश ध्रुव, श्री मान सिंह ध्रुव, श्री रोहित ध्रुव, केशव ध्रुव, कौशल नेताम, एवं इत्यादि सामाजिक वरिष्ठ, कार्यकर्ता सामाजिक प्रमुख एवं मातृ शक्ति पितृशक्ति, युवा शक्ति, की गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम का आयोजन केंद्रीय गोंड महासभा पथरिया, जिला – मुंगेली छत्तीसगढ़ द्वारा किया गया।

RAHUL YADAV

Editor in chief

You cannot copy content of this page

BREAKING
ए.आई. आधारित मृदा विश्लेषण उपकरण से छत्तीसगढ़ का नाम रोशन। 16 घंटे में खुलासा — पुरानी रंजिश में चाकूबाजी करने वाले आरोपी गिरफ्तार! उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने लोरमी को दी 123 करोड़ की विकास सौगात लोरमी में गुपचुप बेचने वाले पर जानलेवा हमला!,आरोपियों की तलाश जारी। सिंधी समाज में आक्रोश — झूलेलाल जी पर टिप्पणी करने वाले पर कार्रवाई की मांग। गिड़वा-परसदा आद्रभूमि संरक्षण एवं विकास की बड़ी पहल!केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव से हुई महत्वपूर्ण ... नाबालिग को भगाकर दैहिक शोषण करने वाला आरोपी गिरफ्तार, लोरमी पुलिस की त्वरित कार्रवाई। निस्तारी तालाब में आया मगरमच्छ, अचानकमार में मचा हड़कंप! मधुमक्खियों के हमले के बीच वन विभाग की बड़ी कार्रवाई!अवैध रेत खनन में लिप्त ट्रैक्टर जप्त, आरोपी गिर... ऑपरेशन बाज के तहत लोरमी पुलिस की बड़ी कार्रवाई!अवैध शराब बिक्री में एक आरोपी गिरफ्तार, 31 पाव देशी श...