क्राइमखास खबरछत्तीसगढ़धमतरीवन विभागवनांचल

तेंदुए ने 3 साल की मासूम, बच्ची को बनाया अपना शिकार हुई मौत परिजनों, का रो रो कर हुआ बुराहाल, वनांचल इलाके, के इस गांव की घटना, वन विभाग, की टीम मौके पर…

धमतरी 1 नवंबर 2024..

राहुल यादव

धमतरी जिले के नगरी वनांचल इलाके से एक दिल दहला देने वाली खबर आ रही है, जानकारी के मुताबिक यहां तेंदुआ ने तीन साल के बच्ची पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया, इस घटना के बाद से बच्ची के परिजनों का रो, रोकर बुरा हॉल है।

जानकारी के मुताबिक पूरा मामला सांकरा वन परिक्षेत्र के धौराभाठा, खुदुरपानी भैंसामुड़ा पंचायत की बताई जा रही है, जहां तेंदुआ ने 3 वर्ष की बच्ची नेहा पिता संतोष कुमार के ऊपर देर शाम 6 बजे के आसपास हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई।

इधर मामले की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है, बता दे कि सिहावा, नगरी वनांचल क्षेत्र में बाइट दिनों तेंदुआ ने कोरमूड़ गांव के एक मासूम बच्चे को उठा ले गया था, उससे पहले भी इसी इलाके में तेंदुए की हमले से लोगों की मौत हो चुकी है, वन विभाग के आधिकारी ने मामले की पुष्टि की है।

You cannot copy content of this page