कलेक्टरछत्तीसगढ़मुंगेलीलोरमीशिक्षा

लोरमी- न्यौता भोजन कराने से मिलता है सुकून- कश्यप।

मानियारी टाईम्स न्यूज़ 24

भोजन करते छात्र छात्रा

लोरमी/मुंगेली-12 अप्रैल 2024 दिन शुक्रवार..

शासकीय स्कूलों में न्यौता भोजन कराने की सुंदर परंपरा ने बच्चों को खासा प्रभावित किया है।आज प्राथमिक शालाओं की परीक्षा समाप्त हुई है इस विशेष अवसर पर ग्राम मसनी के शासकीय प्राथमिक शाला के छात्र छात्राओं को गांव के ही निवासी मुकेश कश्यप व्याख्याता ने न्यौता भोजन करवाकर उनके सालभर के टेंशन को खुशनुमा पलों में बदल दिया।पौष्टिक आहारों की प्रतिपूर्ति करने के लिए शासन ने गांव के लोगों को स्कूल से जोड़ते हुए उनके व्यक्तिगत मांगलिक कामों में खुशियों को प्रदर्शित करने का एक सेवाभावी माध्यम दिया है।इस विषय पर अपनी बात रखते हुए ग्राम के जागरूक सामाजिक कार्यकर्ता महेश कश्यप ने कहा कि पढ़ाई जीवन में अनेक अविस्मरणीय क्षण आते हैं जिसे संजोते हुए जीवन निर्माण होता है।स्कूली समय सबको याद रहता है। खासकर इन दिनों शासन ने एक नए आयाम को जोड़ते हुए आसपास के लोगों द्वारा मध्यान्ह भोजन में पौष्टिक आहारों को बढ़ाने वाले सुंदर प्रयोग चालू किए हैं जिसके अंतर्गत हमारे गांव के सक्षम लोग बहुतायत मात्रा में सरकारी स्कूल को सहयोग करते हुए अपने ही गांव के बच्चों को स्वादिष्ट भोजन अपने खास मौकों पर करवा रहे हैं।शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नरेंद्र मरावी ने बताया गांव के धनी,नौकरी पेशा और व्यापार से जुड़े हुए लोगों को आगे आकर न्यौता भोजन कराने का आह्वान किया।वहीं ग्राम के शिक्षक राजकुमार कश्यप ने कहा कि मेरी बच्ची रीति कश्यप जो कक्षा पहली में पढ़ती है जिसे आज बहुत आनंद होगा उनके बड़े पिताजी ने अनेक यमी भोजन परोसे हैं।केला,खीर,पतला चावल,आलू मटर की सब्जी और भी बहुत कुछ बच्चों को भोजन में परोसा गया।संस्था प्रधान और मुकेश की मां चंद्रकुमारी कश्यप ने शासन के इस पहल की सराहना की और ग्रामवासियों को स्कूल से जुड़कर अन्य विकास कामों के लिए सतत प्रयास करने को जागरूक किया।इस अवसर को ग्राम पंचायत मसना के सरपंच नरेंद्र साहू,उपसरपंच ओंकार कश्यप,प्रदीप कश्यप सहित इस काम में सक्रिय भूमिका निभाने वाले शिक्षक दिनेश राजपूत,विवेकानंद, टंकेश्वर,पालकों में निरंजन साहू,रितेश,हितेश,अनिता कश्यप,सुनीता ध्रुव,दुर्गा ध्रुव आदि उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page