आस्था भक्तिछत्तीसगढ़डिप्टी सीएम अरुण सावतखतपुरन्यायधानीमुख्यमंत्री विष्णुदेव सायमुंगेलीरायपुरहिन्दू संगठन

पाली में वृंदावन की तर्ज़ पर मनाई जाएगी ब्रजहोली, वृंदावन से पधारे पंडित श्री नितेश कृष्ण द्विवेदी करेंगे शिवमहापुराणकथा वाचन…

रायपुर/बिलासपुर- 17 मार्च 2024,

मानियारी टाईम्स न्यूज़ 24×7-

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर संभाग के एक छोटे से गाँव मे मनाया जाएगा वृंदावन की तर्ज़ पर फूलों की होली जहाँ गुलाल और रंगों में केमिकल किसी भी प्रकार का बिल्कुल नही रहेगा।

शिवमहापुराणकथा आमंत्रण पत्र


हम बिलासपुर जिले के तखतपुर ब्लॉक अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत पाली की बात कर रहे हैं जहाँ महापर्व होली के शुभ अवसर पर रंगोली कार्यक्रम ब्रज होली एवम रासरंग का कार्यक्रम नाटक नुक्कड़ एवं वृंदावन के तर्ज़ पर विशेष झांकी पालेश्वरनाथ मंदिर पाली में रखा गया है 24/03/2024 होलिका दहन के शाम को यह सभी आयोजन सम्पूर्ण किया जाएगा।

वही पाली आश्रम पालेश्वरनाथ के गुरु महाराज श्री ओंकार गिरी ने बताया की होलिका दहन के शाम से लेकर पूरे सुबह शाम भंडारा का खास तैयारी किया गया है उन्होंने आगे बताया कि 28 मार्च 2024 से 5 अप्रैल कि 2024 तक वृंदावन से पधारे पंडित श्री नितेश कृष्णो द्विवेदी जी के श्री मुख से शिवमहापुराण की कथा का सम्पूर्ण आस पास से आये भक्तगण श्रवणपान करेंगे इसके साथ ही साथ वृंदावन से आये कथा वाचक पंडित श्री नितेश कृष्णो द्विवेदी जी होलिका दहन कार्यक्रम और ब्रज होली में रहेंगे शामिल। भक्तों के लिए पाली धाम पालेश्वरनाथ मंदिर में भंडारा का भी शिवमहापुराण कथा प्रारंभ दिन से ही सुबह और शाम आयोजन किया गया है ।

You cannot copy content of this page