खास खबरछत्तीसगढ़जरा हटके खबरपुलिस अधीक्षकमुंगेलीलोरमीसफलता

थाना लालपुर की मानवीय पहलः शराबी पिता से बच्चे की साइकिल छुड़ाई, मासूम के चेहरे पर लौटी मुस्कान…

लोरमी / मुंगेली- 29 जुलाई 2025 – लालपुर थाना प्रभारी ने बताया कि पत्थरताल गांव में एक संवेदनशील मामला सामने आया जहां थाना लालपुर की तत्परता और संवेदनशीलता ने एक स्कूली बच्चे के भविष्य को अंधकार से बचा लिया।
लालपुर ग्राम पत्थरताल निवासी सरिता भास्कर, पत्नी रेखचंद भास्कर ने थाना लालपुर में आकर लिखित शिकायत दर्ज कराई कि उसका पति आदतन शराबी है, और शराब पीने के लिए आए दिन पैसे की मांग करता है। विरोध करने पर वह मारपीट करता है और घर का सामान तक बेच देता है।सरिता ने बताया कि दो दिन पहले रेखचंद ने उनके बेटे की साइकिल, जिससे वह रोज़ाना 5 किलोमीटर दूर स्कूल आता-जाता है, गांव कुथुरताल के एक व्यक्ति को 500 रुपये के बदले गिरवी रख दी थी और उस राशि से शराब पी गया।पुलिस ने दिखाई संवेदनशीलता, तुरंत की कार्यवाही : थाना प्रभारी लालपुर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत प्रधान आरक्षक और दो पुलिसकर्मियों की टीम को ग्राम पत्थरताल भेजा। वहां उन्होंने रेखचंद को बुलाकर समझाइश दी और फिर गिरवी रखी गई साइकिल को 500 रुपये अदा कर छुड़वाया, जिसे उसी समय बच्चे को लौटा दिया गया।साइकिल पाकर बच्चे के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई, और ग्रामीणों ने थाना पुलिस की इस मानवीय कार्यवाही की खूब सराहना की।

अमित कुमार गुप्ता थाना प्रभारी ने की अपील थाना प्रभारी ने ग्रामीणों से अपील की किः “यदि कोई व्यक्ति अपने घरेलू सामान या बच्चों की जरूरी सामग्री को पैसे के बदले गिरवी रखता है, तो ऐसे व्यक्तियों को पैसे न दें। ऐसी स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचना दें।”

“पुलिस का एक रूप यह भी है”: थाना लालपुर की यह पहल पुलिस के संवेदनशील और सामाजिक रूप को दर्शाती है। ऐसे मामलों में मानवीय दृष्टिकोण अपनाकर पुलिस ने समाज में एक सकारात्मक उदाहरण प्रस्तुत किया है।

You cannot copy content of this page

BREAKING
बकरा चोरी के 03 साल से फरार आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे... तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने 22 गौ वंश को कुचला,फूटा गुस्सा, आक्रोश का माहौल.. सल्फा अंतर्गत मनियारी में हर बुधवार को लगने वाला साप्ताहिक बाजार सुविधा बना समस्या। बाईक सवार युवकः अवैध शराब के साथ धरा गया फास्टर पुलिस ने किया कार्यवाही… आतंकवाद के प्रति शून्य सहिष्णुता’: श्री साहू ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर प्रधानमंत्री मोदी को दी ... चार दिन से लापता बुजुर्ग की लाश रहन नदी के रपटा में फंसी मिली… पुलिस ने जांच में जुटी.. लोरमी लगरा मुख्य जर्जर सड़क मार्ग की एस डी एम ने लिया सुध  , अधिकारियो को तुरंत सड़क दुरुस्त करने... नगर पालिका अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व पार्षदों ने वार्डों का निरीक्षण कर जानी समस्याएं। जनजातीय समाज के अधिकारों की पैरवी:'संसारी उरांव' को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने हेतु तोखन साहू एव... शिव मंदिर में एक दिवसीय हरिकीर्तन का हुआ समापन...