खास खबरछत्तीसगढ़जरा हटके खबरमुंगेलीशिक्षा

नशे में धूत प्रधान पाठक ने अपने आप को स्कूल में किया कैद..अधिकारी मौके पर पहुँच कर शिक्षक को निकाला बाहर …कैसे मिलेगी शिक्षा…?

मुंगेली 11 जुलाई 2025 – शुक्रवार

मुंगेली जिले के विकासखंड मुंगेली के शासकीय प्राथमिक शाला सिंघनपूरी में …नशे में धूत प्रधान पाठक सतनामदास पात्रे…स्कूल पहुंचे शाला में मची अफरा-तफरी ….तो वही विकासखंड शिक्षा अधिकारी डॉ प्रतिभा मंडलोई सूचना मिलते ही सिंघानपुरी स्कूल  पहुंची…. और देखा कि प्रधान पाठक ने स्कूल को अंदर से बंद किया हुआ है जिसकी जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी को दिया गया …मामले को गंभीरता से देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी प्रधान पाठक को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया…….. प्रधान पाठक सतनामदास पात्रे ने नशे की हालत में स्कूल भवन के भीतर खुद को बंद करने और शैक्षणिक गतिविधि को बाधित करने के मामले में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है…. कार्रवाई विकासखंड शिक्षा अधिकारी मुंगेली द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर की गई है…मामला 9 जुलाई 2025 का है जब सुबह 11:30 बजे अन्य शिक्षक स्कूल पहुंचे और पाया कि विद्यालय का दरवाजा अंदर से बंद है… काफी प्रयासों के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला, तो किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए विकासखंड शिक्षा अधिकारी डॉ प्रतिभा मंडलोई स्वयं दोपहर 12:30 बजे स्कूल पहुंची और दरवाजा खुलवाया।

दरवाजा खुलते ही ये सत्य उजागर हुआ कि प्रधान पाठक नशे की हालत में थे उन्हें तुरंत जिला चिकित्सालय मुंगेली भेजा गया, जहां मेडिकल जांच में नशीली पदार्थ सेवन की पुष्टि हुई….

इस दौरान न केवल स्कूल की शैक्षणिक गतिविधियां प्रभावित हुईं, बल्कि मध्यान्ह भोजन योजना जैसी राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना का क्रियान्वयन भी बाधित रहा।

विकासखंड शिक्षा अधिकारी डॉ प्रतिभा मंडलोई के अनुसार, प्रधान पाठक का ये व्यवहार छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 3 और नियम 23 का स्पष्ट उल्लंघन है, जो शासकीय सेवक के आचरण की गरिमा के विपरीत है।

बावजूद इसके, जब उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया तो उन्होंने कोई जवाब प्रस्तुत नहीं किया। फलस्वरूप, उन्हें छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय विकासखंड शिक्षा कार्यालय मुंगेली में रहेगा और उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा।

शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि इस तरह की अनुशासनहीनता और कर्तव्य विमुखता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

You cannot copy content of this page

BREAKING
कुकदुर थाना के ग्राम चांटा के पास दर्दनाक हादसा: बोर खनन ट्रक खाई में गिरा,5 की मौत,4 घायल... नशे में धूत प्रधान पाठक ने अपने आप को स्कूल में किया कैद..अधिकारी मौके पर पहुँच कर शिक्षक को निकाला ... गहरे खाई मे गिरी बोर गाड़ी हादसे मे 4 लोगों मौक़े पर हुई मौत... लोरमी में भाजपाइयों ने मनाया गुरु पूर्णिमा... हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गुरु पूर्णिमा का महापर्व... दोस्ती में शराब पड़ी महंगी: लोरमी के युवक की बेदम पिटाई करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार… उप मुख्यमंत्री और उद्योग मंत्री ने किया 8 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन... चेंबर ऑफ कॉमर्स के भवन निर्माण हेतु राज्य मंत्री साहू ने 15 लाख एवं उपमुख्यमंत्री साव ने 25 लाख रुपए... पूना फाउन्डेशन ने बच्चों को बाटी क़लम और किताब... लापता नाबालिक 04 बालिकाओं को सिर्फ 08 घंटों में सकुशलता से किया बरामद…