
मुंगेली 07 मार्च 2025
शासकीय एस एन जी महाविद्यालय मुंगेली में छत्तीसगढ़ शासन पशुधन विकास विभाग जिला मुंगेली ने पशु पालन और पशु कल्याण जागरूकता पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत एक्सपर्ट के रूप में डॉ आर एम त्रिपाठी वरिष्ठ पशु चिकित्सक अधिकारी द्वारा इस संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी छात्र छात्राएं को दी गई जिसमें पशुजन्य रोग पशुओं से मनुष्यों में और मनुष्यों से पशुओं में कैसे संचारित होते है जिसके सही समय पर उपचार नहीं कराने से बीमारी लाइलाज हो सकती है और जिसका अन्तिम परिणाम मृत्यु हो सकती हैं साथ ही इस कार्यक्रम के अंतर्गत रेबीज, बर्ड फ्लू, स्वाइन फ्लू, एंथ्रेक्स, ग्लैडरस वं फारसी रोग ब्रुसेलोसिस , सालमोनेला जैसे आदि बीमारियों के प्रसार, प्रभाव, बचाव और उपायों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई साथ ही इन बीमारियों के निःशुल्क जिला पशु चिकित्सालय मुंगेली द्वारा टिके एवम उपचार कराने के लिए पशु चिकित्सालय में आने की बात कही ताकि सही समय पर उपचार किया जा सके
इस कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय में राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष मन्ना पटेल भूगोल विभागाध्यक्ष गोचंद पटेल स्पोर्ट्स ऑफिसर सी पी सिंग और 50 छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।