उत्सवकलेक्टरखास खबरछत्तीसगढ़डिप्टी सीएम अरुण सावपुलिस अधीक्षकभारतीय जनता पार्टीलोरमीलोरमी विधायक

डिप्टी सीएम ने जनदर्शन में सुनीं जनता की समस्याएं, त्वरित निराकरण के दिए निर्देश.  , देखे वीडियो!

मुंगेली, 21 जून 2025 –  उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने मुंगेली के नगर पालिका लोरमी स्थित विश्राम गृह में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम के दौरान आम लोगों की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को तत्काल समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जन संवाद से जनकल्याण ही विष्णु के सुशासन का उद्देश्य है। ‘‘जनता से सीधा संवाद शासन की जवाबदेही का प्रतीक है।’’ जनदर्शन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण, महिलाएं, वरिष्ठ नागरिक और विभिन्न क्षेत्रों के नागरिक उपस्थित थे। लोगों ने बिजली, पानी, सड़क, राशन, पेंशन, चिकित्सा, शिक्षा, रोजगार और राजस्व से संबंधित अपनी शिकायतें और मांगें प्रस्तुत कीं।
उप मुख्यमंत्री श्री साव ने प्रत्येक आवेदन को ध्यानपूर्वक पढ़ा और संबंधित विभागीय अधिकारियों को तत्परता से कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जनता की समस्याओं के निराकरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जनदर्शन में कुल 152 आवेदन प्राप्त हुए, इनमें ग्राम नारायणपुर की आरती साहू ने नवीन राशनकार्ड बनवाने, कृष्ण कुमार मिश्रा ने ऋण पुस्तिका दिलाने, फूलचंद साहू ने पीएम आवास योजना का लाभ दिलाने सहित अन्य आवेदकों ने अपनी मांगों एवं समस्याओं से संबंधित आवेदन उप मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत किए।

डिप्टी सीएम श्री अरुण साव

लोरमी में जनदर्शन बना समस्याओं के समाधान का मंच उप मुख्यमंत्री श्री साव ने कहा कि यह जनदर्शन कार्यक्रम मेला जैसे प्रतीत हो रहा है। अब खेती किसानी का कार्य शुरू होने वाला है, ऐसे में सबसे पहले मिलकर समस्याओं का समाधान किया जाए, यही इस जनदर्शन का उद्देश्य है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नागरिकों ने अपनी समस्याएं और मांगें रखीं, जिनमें से अधिकांश का मौके पर ही निराकरण किया गया।

उपमुख्यंत्री ने वृक्षोरापण एवं जल संरक्षण का किया आह्वान उप मुख्यमंत्री श्री साव ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए सभी को वृक्षारोपण के प्रति जागरूक होने और हर गांव में अधिक से अधिक पौधे लगाने का आग्रह किया। बरसात के मौसम में जल संरक्षण की जरूरत पर बल देते हुए उन्होंने कहा सभी गांवों के नागरिक बरसात के पानी का विभिन्न माध्यमों से संचय करें, ताकि तालाब और जलस्रोत भर सकें। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सबको मिलकर लोरमी को छत्तीसगढ़ की अग्रणी विधानसभा बनाना है। कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार ने बताया कि जनदर्शन में मुख्य रूप से खाद्य, विद्युत, राजस्व एवं वन विभाग से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए। उन्होंने कहा कि सभी आवेदनों का विधिवत निराकरण सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों-कर्मचारियों को जनसमस्याओं को संवेदनशीलता से सुनकर त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल, वनमण्डलाधिकारी श्री अभिनव कुमार, अतिरिक्त कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पांडेय तिवारी, जिला पंचायत सीईओ श्री प्रभाकर पाण्डेय, लोरमी एसडीएम श्री अजीत पुजारी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। साथ ही, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती वर्षा विक्रम सिंह सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page

BREAKING
उप मुख्यमंत्री और उद्योग मंत्री ने किया 8 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन... चेंबर ऑफ कॉमर्स के भवन निर्माण हेतु राज्य मंत्री साहू ने 15 लाख एवं उपमुख्यमंत्री साव ने 25 लाख रुपए... पूना फाउन्डेशन ने बच्चों को बाटी क़लम और किताब... लापता नाबालिक 04 बालिकाओं को सिर्फ 08 घंटों में सकुशलता से किया बरामद… केन्द्रीय मंत्री तोखन साहू के प्रयासों से बिलासपुर व मुंगेली जिलों में ₹75.44 लाख के 14 विकास कार्यो... परिवार से बिछड़े सदस्य को "ऑपरेशन तलाश" के तहत पुलिस द्वारा सकुशल सौपने पर परिजनों के चेहरे मे लौटी ... केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री श्री तोखन साहू ने किया बिलासा पब्लिक स्कूल, बोड़तरा का शु... घरेलू रंजिश के चलते कलयुगी भाई ने अपने ही बड़े भाई का कर दिया हत्या एवं साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य स... प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की मन की बात सुनने पहुँचे पदाधिकारी... दो दिनों से लापता युवक की मनियारी नदी में लाश मिलने से मचा हड़कंप...4 आरोपी गिरप्त में जाँच जारी..