क्राइमछत्तीसगढ़पुलिस अधीक्षकमुंगेलीलोरमीवनांचल

जंगल में मिली ग्रामीण की सड़ी-गली लाश, जांच जारी..

लोरमी 07 फ़रवरी 2025

वनक्षेत्र पटपरहा के जंगल में एक ग्रामीण की ग्रामीण की लाश सड़ी गली हालत में मिली।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 6 फरवरी को लगभग 12 बजे वन विभाग की ओर से खुड़िया चौकी में एक ग्रामीण की लाश सड़ी-गली हालत में मिलने की सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल हकरत में आई एवं कपड़े के आधार पर लाश की पहचान ग्राम पटपरहा निवासी अंधूराम बैगा पिता बुद्धराम बैगा 45 वर्ष के रूप में की गई। पुलिस ने बताया कि मृतक की दिमागी हालत ठीक नहीं थी, मृतक की पत्नी 15 दिन पहले उसका इलाज कराने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोरमी लेकर गई थी एवं वापसी में रिश्तेदार अघन सिंग बैगा निवासी झिरिया के घर पर रुक गई थी। रात्रि करीबन 1.30 बजे मृतक घर से गुड़ाखु करने निकला और घर वापस नहीं लौटा।

उसके बाद से परिजन लगातार उसकी तलाश कर रहे थे। इसी दौरान गुरुवार को मृतक उसका शाव ग्राम सारगढ़ी भूतकछार के जंगल में मिला।

पुलिस ने मृतक के शव को पीएम के बाद परिजनों के सुपुर्द किया। खुड़िया चौकी प्रभारी सत्येंद्र पुरी गोस्वामी ने बताया कि पुलिस ने बीएनएस की धारा 194 के तहत मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है।

You cannot copy content of this page

BREAKING
तुलसाघाट नर्सरी में तेंदुए की दस्तक़ ग्रामीण देखकर भाग खड़े हुए, वन विभाग की तलाशी जारी.. होली के पारंपरिक उल्लास को बनाए रखने के लिए लोगों को जागरूक करना जरूरी... नगर पालिका अध्यक्ष रोहित शुक्ला की त्वरित पहल से टली सफाई कर्मचारियों की हड़ताल, आज ही मिलेगा वेतन.. एसएनजी महाविद्यालय में पशुजन्य रोगों के प्रसार बचाव एवं उपायों पर दी गई जानकारी... हाइवा चोरी करने वाले अन्र्तराज्यीय गिरोह का मुंगेली पुलिस द्वारा किया गया पर्दाफाश.. छग अजजा शासकीय सेवक विकास संघ मुंगेली जिलाध्यक्ष अकत सिंह के नेतृत्व में आठ बिंदुओं में लोरमी SDM को... टनलिंग ब्रेकथ्रू से दिल्ली मेट्रो नेटवर्क विस्तार को मिली नई गति: केंद्रीय मंत्री तोखन साहू... जनपद पंचायत लोरमी: पहली बार भाजपा के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष निर्विरोध चुने गए... सुने मकान पाकर चोरी करने वाले आरोपी को मुंगेली पुलिस ने किया गिरफ्तार, न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया ज... साइबर सेल मुंगेली में कार्यरत आरक्षक अब्दुल रियाज को नवीन पद उप निरीक्षक हेतु किया गया कार्यमुक्त..