
लोरमी 07 फ़रवरी 2025
वनक्षेत्र पटपरहा के जंगल में एक ग्रामीण की ग्रामीण की लाश सड़ी गली हालत में मिली।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 6 फरवरी को लगभग 12 बजे वन विभाग की ओर से खुड़िया चौकी में एक ग्रामीण की लाश सड़ी-गली हालत में मिलने की सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल हकरत में आई एवं कपड़े के आधार पर लाश की पहचान ग्राम पटपरहा निवासी अंधूराम बैगा पिता बुद्धराम बैगा 45 वर्ष के रूप में की गई। पुलिस ने बताया कि मृतक की दिमागी हालत ठीक नहीं थी, मृतक की पत्नी 15 दिन पहले उसका इलाज कराने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोरमी लेकर गई थी एवं वापसी में रिश्तेदार अघन सिंग बैगा निवासी झिरिया के घर पर रुक गई थी। रात्रि करीबन 1.30 बजे मृतक घर से गुड़ाखु करने निकला और घर वापस नहीं लौटा।
उसके बाद से परिजन लगातार उसकी तलाश कर रहे थे। इसी दौरान गुरुवार को मृतक उसका शाव ग्राम सारगढ़ी भूतकछार के जंगल में मिला।
पुलिस ने मृतक के शव को पीएम के बाद परिजनों के सुपुर्द किया। खुड़िया चौकी प्रभारी सत्येंद्र पुरी गोस्वामी ने बताया कि पुलिस ने बीएनएस की धारा 194 के तहत मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है।