
लोरमी 19 जनवरी 2025
18 जनवरी 2025 को युवा सप्ताह के समापन अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना तथा रेड क्रॉस सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि अनिल सलूजा समाज सेवी उपस्थित हुए उन्होंने कहा कि आपके द्वारा दिया गया रक्तदान किसी जरूरतमंद की जान बचा सकती है।

महाविद्यालय द्वारा सामाजिक सरोकार वाले कार्यों के अंतर्गत रक्तदान शिविर का आयोजन अन्य लोगों को प्रेरणा प्रदान करेगी। स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को अपनाकर आप सभी समाज सेवा के लिए हमेशा आगे रहे। शिविर में जिला अस्पताल ब्लड बैंक मुंगेली सेंटर को 28 यूनिट रक्तदान किया गया ।कार्यक्रम का आरंभ भारत माता और स्वामी विवेकानंद जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण मुख्य अतिथि श्री अनिल सलूजा और श्री लक्ष्मी गुप्ता प्राचार्य डॉक्टर दिनेश पांडे एवं प्राध्यापकों ने किया। ब्लड यूनिट संग्रह करने के लिए जिला हेल्थ सेंटर से टीम आई थी जिनमें डॉ किरण सिंह पैथोलॉजिस्ट एम एल टी .मुकेश गौतम राजाराम कश्यप,पूनम राजपूत ,कमलेश्वर जांगड़े,रोहित ध्रुव ,सौरभ यादव और झरोखा साहू का सहयोग प्राप्त हुआ।महाविद्यालय के अधिकारियों कर्मचारियों सहित छात्र छात्राओं ने रक्तदान देकर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं आसपास के ग्रामीणों को रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया। सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र एवं गीता पुस्तक भेंट किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ डी के पांडे ,डॉ किशोरी पटेल ,डॉ कल्पना अभिषेक पाठक ,डॉ हेमंत कश्यप, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी श्री कृष्ण कुमार जायसवाल, श्रीमती शुभ्रा विलियम्स ,सुश्री मनीषा कुर्रे ,अर्पिता दुबे, शोभाराभ साहू डॉ जितेंद्र साहू लोकेश बंजारे सहित राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक सोनू कश्यप, प्रदीप,योगेंद्र ,भूपेंद्र, वासुदेव, रूपेश,रविंद्र ,कुंती, प्रियंका, कामिनी, आंचल, श्रद्धा और छात्राएं उपस्थित रहे।