उत्सवखास खबरछत्तीसगढ़डिप्टी सीएम अरुण सावलोरमी

डिप्टी सीएम साव ने लोरमी क्षेत्र में विकास कार्यों केलिए दिए करोड़ो की सौगात ! भाजपा नेताओं ने किया रक्तदान.

26 नवम्बर 2024

लोरमी विधायक एवं उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने अपना 56 वा जन्म दिवस वनाचंल के सुदूर ग्राम जाकड़बंधा में आदिवासी बैगाजनो के बीच केक काटकर मनाया। स्वास्थ्य शिविर में 17 लोगो ने किये ह रतक्तदान एवं सैकड़ो ने स्वास्थ्य परीक्षण करवाकर निःशुल्क दवा वितरण हुआ।

अरुण साव ने कार्यालय में 9 करोड़ 84 लाखके विभिन निर्माण कार्यों के भूमिपूजन के अवसर पर कहा कि मैं आपके हर सुख दुख में भागीदार हूं। मैं यहां विधायक, उप मुख्य मंत्री बल्कि आपके परिवार के सदस्य बच्चा अरूण हूं। आप इतनी बड़ी संख्या में मेरे जन्म दिन पर मुझे आशीर्वाद देने पहुंचे हो इसके लिए मैं आप सभी के प्रति आभार प्रगट करता हूं। मै पूरी ईमानदारी के साथ अपने जन्मदिन के अवसर पर उप मुख्य मंत्री अरूण साव ने गार्डन के लिए 1.86 लाख, प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए युवाओं के लिए लोरमी में नालंदा परिसर के लिए 7 करोड़ 60लाख स्वीकृति प्रदान किये है। वार्ड तीन ब्राम्हण पारा स्थित मुक्तिधाम सौंन्दर्याकरन के लिए 2 करोड़, वार्ड 13 बाबाघाट रामहेपुर में मुक्तिधाम सौंन्दर्याकरन 1 करोड़ की स्वीकृति की घोषणा की कुल 12 करोड़ 46 लाख की स्वीकृति की घोषणा किये। उन्होंने बताया कि लोरमी में 24 करोड़ की अधिक के विकास कार्यो की राशि स्वीकृत प्रदान किया जा चुका है। अचानकमार में छत्तीसगढ़ के सबसे ज्यादा टाईगर- अरुण साव ने कहा कि पूरी ताकत लागकर काम करूंगा। सौभाग्य की है, की पूरा छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा अचानकमार में टाईगर है, जिसको देखने दूर दूर से लोग आएंगे। जब आएँगे तो कुछ ना कुछ देकर जाएंगे। आने वाले समय मे क्षेत्र के नवजवान लोगो को रोजगार के अवसर प्रदान करेगी। क्षेत्र के लोग आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में पूरी ताकत से काम कर रहे है। क्षेत्र में सड़क की स्वीकृति बड़ी संख्या में किया गया। क्षेत्र में विकास कार्य के लिए पूरी ईमानदारी के साथ प्रयास जारी है। विष्णु देव सरकार के काम साय साय हो रहा है।

नव दाम्पत्य जोड़ो को उपहार सहित शुभकामनायें देते

उप मुख्य मंत्री अरूण साव ने अपना जन्मदिन वनांचल ग्राम जकड़ बांधा में बैगा आदिवासियों के बीच केक काटकर मनाया। लोरमी में मंगलम भवन में महिला एवम बाल विकास विभाग द्वारा अयोजित सामूहिक विवाह में 14 जोड़ो के विवाह में शामिल होकर नव दंपत्तियों को आशीर्वाद देकर उनको उपहार प्रदान किये।गोंड खाम्ही मंडल के अध्यक्ष महाजन जायसवाल, लोरमी मंडल के अध्यक्ष दिनेश साहू, देवरहट मंडल के अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा, ज्ञानेश्वर सिंह क्षत्रिय के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने भव्य एवम आतिशी स्वागत की। उनके जन्मदिन पर नगर पालिका में जमकर आतिशबाजी किया गया।

ग्राम रामूनगर और अखरार, सारिसताल, धनियाडोली , अमलडीही, गोड़खाम्ही एवं नगर के तहसील चौक में राधेश्याम राईसमिल के पास राइसमिल एसोसिएसन के लोगो ने, सहित विभिन्न संगठन, भाजपा पदाधिकारी, सामाजिक राजनैतिक, व्यापारी संगठनों ने 70 से अधिक स्थानों में जगह जगह स्वागत किये गए।

भाजपा नेताओ ने किए रक्तदान-ग्राम जाकड़बंधा में

भजपा नेता विनय साहू रक्त दान करते

आयोजित स्वास्थ्य शिविर में भाजपा नेता विक्रम सिंह एवं विनय साहू सहित 17 लोगो ने रक्त दान कर सैकड़ो ग्रामीणों ने स्वास्थ्य परीक्षण करवाकर निःशुल्क दवा का लाभ लिए। ग्रामीणों को ठंड से बचने कम्बल वितरण एवं बुजुर्गों का सम्मान किया गया।

अरुण साव का क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में भव्य स्वागत-

यदुवंशी सेना लोरमी ने तहसील चौक पर किया केक काटकर स्वागत

सर्वप्रथम वे प्रातः 11.30 बजे ग्राम झझपुरी, डोगरिया, उरई कछार, घानाघाट, कंसरी, दरवाजाकारीडोंगरी, खुड़िया , जमुनाही महिला समूह पैकेजिंग युनिट उद्घाटन, जिला स्तरीय चतुर्थ वर्ग कर्मचारी ATR के डीएफओ यू आर गणेश ने पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किये।

इस अवसर पर तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह, पूर्व विधयाक भूपेंद्र सिंह, मीना साहू, नगर पालिका अध्यक्ष अंकिता रवि शुक्ला, जिला महिलामोर्चाध्यक्ष वर्षा विक्रम सिंह, पूर्व नप अध्यक्ष अंजना देवी, विनय साहू, विक्रम सिंह ठाकुर, गुरमीत सलूजा, रामेश्वर बंजारे, रवि शर्मा, प्रदीप मिश्रा, महाजन जायसवाल, राकेश दुबे, धनी राम यादव, विश्वास दुबे, राकेश छाबड़ा, जवाहर दिवाकर, राजेन्द्र साहू, ओंकार खत्री, रिक्की सलूजा, अनुराग दास, बनवारी लाल अग्रवाल, सुरेश श्रीवास, पार्षद सोहन डडसेना, सालिकराम बंजारे, चन्द्रकला दास, धर्मेंद्र गिरी गोस्वामी, सन्तोष साहू, नरेंद्र राजपूत, विकास केशरवानी, नरेन्द्र खत्री, शिवशंकर यादव, नरेंद्र  प्रेस क्लब सहित सीएमओ लालजी चंद्राकर, इंजीनियर मयंक साहू, मनोज जायसवाल एवं अन्य सामिल है।

You cannot copy content of this page

BREAKING
आदिवासी समाज की बैठक में निंदा प्रस्ताव पास डोंगरिया सोसायटी में नियुक्ति का मामला… पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश से लाकर प्रतिबंधित नशीली टेबलेट (नाईट्रा व एल्प्राजोरम)की बिक्री करने वाला आ... मवेशी के कारण सड़क दुर्घटना में मालिक के विरूद्ध होगी कार्रवाई - पुलिस अधीक्षक मुंगेली डिप्टी सीएम साव ने लोरमी क्षेत्र में विकास कार्यों केलिए दिए करोड़ो की सौगात ! भाजपा नेताओं ने किया ... डिप्टी सीएम अरुण साव ने माँ महामाया के दर्शन कर लिया आशीर्वाद... उप मुख्यमंत्री अरुण साव बिलासपुर, मुंगेली और लोरमी में कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल... अजजा शासकीय सेवक विकास संघ के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री सहित आदिवासी समाज के मंत्री, विधायक ग... गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व को लेकर शहर में निकाला नगर कीर्तन… खेल खेल में होता है व्यक्तित्व का विकास - गुरमीत सलूजा। खेल खेल में छुपी प्रतिभाएं - विनय साहू...