छत्तीसगढ़छात्र संगठनन्युक्तिमुंगेलीलोरमी

एनएसयूआई संगठन से लोरमी के चर्चित युवा रामप्रसाद पटेल बने लोरमी विधानसभा उपाध्यक्ष…

30.09.24 सोमवार

लोरमी। एनएसयूआई छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय जी, मुंगेली जिला प्रभारी अर्पित केशरवानी जी, जिला अध्यक्ष मिथेश चंद्राकार जी , और लोरमी विधानसभा अध्यक्ष लक्की सिन्हा जी के सहमति से अत्यंत हर्ष के साथ एनएसयूआई लोरमी विधानसभा मे लोरमी विधानसभा उपाध्यक्ष रामप्रसाद पटेल को बनाया गया जो की अजीत जोगी छात्र संगठन से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष रह चुके है, छात्र छात्राओं में लगातार संघर्ष करने वाले लोरमी विधानसभा में काफी चर्चित युवा है।वही संगठन के विस्तार के रूप मे डिंडोरी ब्लाक अध्यक्ष नंदकिशोर , विधानसभा उपाध्यक्ष स्वाति ठाकुर, विधानसभा उपाध्यक्ष सोबू अनंत, अमित पाटले, महासचिव डोनेश यादव, महासचिव अनामिका दिवाकर, महासचिव आरिफ खान, महासचिव सविता कुर्रे, सचिव संजना , सचिव मुरली खांडेकर, सचिव स्माइल खांडे, सचिव ओमदीप टंडन, सचिव उमेश जांगड़े इन सभी को विभन्न पदों पर नियुक्त किया गया। इन सभी पदाधिकारियों ने विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव दोनो में अपना योगदान दिया गया था और लगातार छात्र छात्राओं के हित के लिए काम करते आ रहे हैं, आगामी चुनाव में इस संगठन का बहुत बड़ा योगदान रहेगा।
सभी पदाधिकारियों ने कहा कि इस नई जिम्मेदारी को अच्छे नीति नियम से पालन करते हुए लोगो के हित के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।

You cannot copy content of this page