आस्था भक्तिछत्तीसगढ़लोरमीविश्व हिंदू परिषद और बजरंग दलहिन्दू संगठन
गणेश विसर्जन में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद शासन प्रशासन के साथ मिलकर शांति पूर्ण कराया गणेश विसर्जन।
राहुल यादव
लोरमी 18 सितंबर 2024
गणेश प्रतिमा विसर्जन में अधिक बेस वाले डीजे पर प्रतिबंध लगाने के बाद क्षेत्र की गणेश समिति में रामधुन की टोली एवं बैंड की डिमांड अधिक रही।
इसी कड़ी में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के साथियों ने शासन प्रशासन का सहयोग करते हुए शांति व्यवस्था कायम रखते हुए विसर्जन कराया इस दौरान भारी शोरगुल कम आवाज पर बैंड बजता रहा।
शीतला चौक के महिलाएं रामधुन गाते दिखीं। इस अवसर पर नगर के बाजार पारा, फव्वारा चौक, गुरुद्वारा चौक, शीतला चौक, शांति चौक, रानीगांव सहित अन्य स्थलों के स्थापित गणेश प्रतिमाओं का शिवघाट में विसर्जन किया गया।