खास खबरछत्तीसगढ़मुख्यमंत्री विष्णुदेव सायरायपुरलोरमीशिक्षा

लोरमी से शिक्षक डाक्टर सत्यनारायण तिवारी राज्यपाल सम्मान से सम्मानित हुए…


लोरमी/रायपुर 06 सितम्बर 2024-

शिक्षक दिवस के अवसर पर राजभवन के दरबार हाल मे आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह मे लोरमी विकासखंड के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय सारधा मे कार्यरत शिक्षक डाक्टर सत्यनारायण तिवारी को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यपाल माननीय श्री रमेन डेका एवम मुख्यमंत्री श्री बिष्णुदेव साय जी द्वारा शाल श्रीफल प्रशस्तिपत्र व इक्कीस हजार रूपए का चेक प्रदान करते हुए राज्यस्तरीय उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया। डॉक्टर तिवारी को उक्त सम्मान उनके द्वारा शिक्षा ,साहित्य, समाजसेवा, पर्यावरण एवम विविध क्षेत्र मे किए गए विशिष्ट योगदान के लिए प्रदान किया गया।

इसके पूर्व डाक्टर तिवारी को मुख्यमंत्री गौरव शिक्षा अलंकरण सहित दो सौ षे अधिक शासकीय एवम अशासकीय सम्मान प्राप्त हो चूके है। डाक्टर तिवारी ने उक्त सम्मान को लोरमी के सभी शिक्षको व नागरिको का सम्मान बतलाते हुए सभी मिलकर शिक्षा साहित्य, समाजसेवा पर्यावरण व विविध क्षेत्र मे देश व प्रदेश मे लोरमी का नाम रोशन करने की बाते कही। राज्यपाल सम्मान से सम्मानित होने पर डाक्टर तिवारी केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री तोखन साहू, उपमुख्यमंत्री श्री अरूण साव, शिक्षा सचिव कोमल सिद्धार्थ परदेशी ,संचालक लोक शिक्षण श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा, जिला शिक्षाधिकारी सी के चतुर्वेदी, एपीसी अजयनाथ, आकाश परिहार, विकासखंड शिक्षाधिकारी डी एस राजपूत तथा विभिन्न संगठनो के पदाधिकारियो ने अपनी शुभकामनाए प्रेषित की है।

You cannot copy content of this page