क्राइमखास खबरछत्तीसगढ़मुंगेलीलोरमीसड़क दुर्घटना

लोरमी- ग्राम गोड़खाम्ही में नहर के पास मुख्य मार्ग रोड में खड़ी पिकअप से जा टकराई बाईक युवक दर्दनाक मौत।

मनियारी टाईम्स न्यूज 24

राहुल यादव एडिटर & चीफ

मृतक


बाईक सवार युवक खड़ी चार पहिया वाहन से टकराया-दर्दनाक मौत…

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अशोक लीलैंड पिकअप वाहन सीजी 28 पी 1362 के वाहन चालक किराना समान परिवहन डिलवरी करने आए था। समान को खाली कर रहा था। बेतरबीब ढंग से वाहन को खड़ी किया था। इसी दौरान पीछे से आ रही लगभग शाम 7 बजे गोड़ खाम्ही निवासी भरत साहू 45 वर्ष पिता स्व गोविंद राम साहू अपनी बाईक सीजी 28 बी 4658 से ससुराल अचानकपुर जाने निकला था कि हादसे का शिकार हो गया।

वाहन


ग्रामीणों ने बताया कि खड़ी वाहन पिकअप से जबरदस्त टकरायी।आवाज सुनकर आसपडोस के लोग घटना स्थल पर पहुँचे तो देखा दुर्घटना में युवक ने दम तोड़ दिया था।
ग्रामीणों उक्त घटना की सूचना थाने में दिए।
पुलिस ने घटना स्थल पहुँचकर शव का पंचनामा कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोस्टमार्टम करने मरचुरी में रखवा दिए है। पुलिस ने मामले में 106 (1) बीएनस के तहत कार्यवाही कर रही है।

You cannot copy content of this page