केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री श्री तोखन साहू ने किया बिलासा पब्लिक स्कूल, बोड़तरा का शुभारंभ…

बिलासपुर/मुंगेली-02 जुलाई 2025
“शिक्षा ही राष्ट्र निर्माण का सबसे सशक्त माध्यम है” – श्री तोखन साहू
केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री एवं बिलासपुर लोकसभा सांसद श्री तोखन साहू ने आज मुंगेली जिले के ग्राम बोड़तरा में नवस्थापित बिलासा पब्लिक स्कूल का विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने इस अवसर पर “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के अंतर्गत विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया एवं ई-क्लास रूम और कंप्यूटर लैब का उद्घाटन भी किया।
श्री साहू ने अपने प्रेरणास्पद वक्तव्य में कहा कि यह विद्यालय केवल एक भवन नहीं, यह भविष्य निर्माण की प्रयोगशाला है। शिक्षा के माध्यम से ही गांव का बच्चा भी वैश्विक मंच पर नेतृत्व कर सकता है। शिक्षा केवल परीक्षा पास करने का माध्यम नहीं, बल्कि सोचने, सवाल करने औरव समाज को दिशा देने की प्रेरणा है।
“प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में लागू की गई नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति का उद्देश्य है – शिक्षा को समावेशी, आधुनिक, मूल्यनिष्ठ और रोजगारोन्मुख बनाना। हम सबकी जिम्मेदारी है कि इस नीति का प्रकाश गांव-गांव तक पहुंचे।“
श्री साहू ने भावनात्मक स्वर में कहा कि आज मैं जो कुछ भी हूं, उसका श्रेय मेरी प्रथम गुरू जो मेरी माता -पिता और गांव की मिट्टी को जाता है।”
“मैंने एक साधारण किसान परिवार में जन्म लिया, टाट पट्टी पर बैठकर पढ़ाई की, ढिबरी की रोशनी में सपने देखे।
यह पौधा जो मैंने ‘मां के नाम’ पर रोपा है, केवल स्मृति नहीं, बल्कि उस मातृत्व का प्रतीक है जिसने मुझे देश सेवा के योग्य बनाया।”
मैं बच्चों से कहना चाहता हूं – अपना सपना बड़ा रखो, चाहे साधन छोटे हों। मेहनत, अनुशासन और आत्मबल से तुम भी वही कर सकते हो, जो मैं कर सका।”
राजनीतिक जीवन की प्रेरणा देते हुए उन्होंने कहा: “मैं पंच में सांसद और केंद्रीय राज्यमंत्री तक का सफर तय आप सभी के आशीर्वाद से पहुंचा हूं । मैंने जनसेवा को अपना कर्म बनाया और पंचायत स्तर से लेकर संसद तक का सफर तय किया। जो छात्र आज पढ़ाई कर रहे हैं, वे कल इस देश की दिशा तय करेंगे। यही लोकतंत्र और शिक्षा की ताकत है।”
कार्यक्रम में उपस्थित *मुंगेली कलेक्टर श्री कुंदन कुमार(आईएएस 2014 बैच) ने अपने निजी अनुभव साझा करते हुए कहा कि मैं भी एक साधारण पृष्ठभूमि से आया हूँ, लेकिन मैंने पाया – जब सोच विशाल हो और लक्ष्य स्पष्ट हो, तो साधन कभी रुकावट नहीं बनते। शिक्षा वह शक्ति है जो सपनों को लक्ष्यों में बदलती है।” “आज हम बच्चों के बीच सिर्फ विषय नहीं पढ़ा रहे, बल्कि उन्हें यह भरोसा दे रहे हैं कि उनका भविष्य उनके अपने हाथों में है। यही शिक्षा की असली शक्ति है।*”
मुंगेली पुलिस अधीक्षक श्री भोजराज पटेल* (IPS 2013 बैच) ने अपने संबोधन में कहा कि साफ लक्ष्य, आत्मसंयम और अनुशासन से कोई भी बच्चा असंभव को संभव बना सकता है।” “मैं बच्चों से कहना चाहता हूं—सोच बड़ी रखो, आत्मविश्वास से भरपूर रहो और सिर्फ नौकरी नहीं, देश और समाज के लिए प्रेरक बनने का लक्ष्य रखो। तभी शिक्षा अपने वास्तविक अर्थ को प्राप्त करेगी।*”
जनपद पंचायत लोरमी की अध्यक्ष श्रीमती वर्षा विक्रम सिंह ने कहा कि यह विद्यालय लोरमी अंचल के बच्चों के लिए नई रोशनी की शुरुआत है। जब शिक्षा गांवों तक पहुंचती है, तो आत्मविश्वास और प्रतिभा स्वतः निखरती है।
इस अवसर पर वनमंडल अधिकारी श्री अभिनव कुमार ,जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रभाकर पांडेय ,शिक्षाविद, जनप्रतिनिधि, अभिभावक एवं गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
विद्यालय के संचालक श्री डी.पी. साहू** ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारा प्रयास है कि ग्रामीण विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर की गुणवत्तापूर्ण और तकनीकी रूप से सक्षम शिक्षा प्रदान की जाए, ताकि वे आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभा सकें।