आस्था भक्तिउत्सवछत्तीसगढ़लोरमी

भक्तों ने की लोरमी से डोंगरीगढ़ तक पैदल यात्रा (मां भुवनेश्वरी को चुनरी चढ़ाए)

लोरमी 08 अक्टूबर –

माता के भक्तों ने दुर्गा पंडाल रेस्ट हाउस लोरमी से डोंगरीगढ़ भुवनेश्वरी मंदिर तक पैदल यात्रा कर चुनरी चढ़ाया। इस दौरान भक्तों में माता के प्रति अनूठा उत्साह देखने को मिला।
आपको बता दें कि लोरमी से डोंगरीगढ़ 22 किलोमीटर का पैदल यात्रा तयकर भक्तों ने आस्था का अनूठा परिचय दिया। पैदल यात्रा के आयोजक सोहन डड़सेना ने बताया कि पिछले वर्ष भी डोंगरीगढ़ तक पैदल यात्रा की गई थी। पूर्व में भी माता के दीवाने ग्रुप के द्वारा 5 से अधिक बाद लोरमी से बम्लेश्वरी मंदिर डोंगरगढ़ एवं रतनपुर तक साइकिल यात्रा भी की जा चुकी है। डोंगरीगढ़ के लिए भक्तों का जत्था सुबह 5:00 बजे रवाना हुआ। माता को चुनरी भेंट करने के लिए कांवड़ सजाकर यात्रा की गई। वहां पहुंचकर पहाड़ों पर स्थित भवन तक पहुंचने के लिए भक्तों ने उत्साह के साथ 800 से अधिक सीढ़ी भी चढ़े। आपको बता दें कि क्षेत्र में मां भुवनेश्वरी मंदिर दूर-दूर तक चर्चित है। पैदल यात्रा में मुक्तिधाम सेवा समिति के संयोजक शरद कुमार डड़सेना, नर्मदा कश्यप, हीरालाल सोनू डड़सेना, राजकुमार ढीमर, धीरज जायसवाल, कैलाश यादव, महेश वैष्णव, सुनील सारथी भागशाली, चंदन, अंश सहित अन्य शामिल रहे।

You cannot copy content of this page

BREAKING
बाजार मोहल्ले में सीसी रोड का भूमिपूजन केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू एवं भोजपुरी स्टार सह सांसद मनोज तिवारी ने सिमरिया विधानसभा किया संबो... आज से प्रभात फेरी सबद कीर्तन में सुमिरन किए जाएंगे गुरुनानक देव जी। फरहदा के भरत साहू को पीएम किसान निधि से मिल रहा आर्थिक संबल योजना के लिए शासन प्रशासन का जताया आभार। भारतीय जनता पार्टी के एक दिवसीय सक्रिय कार्यकर्ता कार्यशाला आहूत की गई... प्रभु श्री रामचंद्र जी ने पृथ्वी लोक पर आकर धर्म की स्थापना की ,आचार्य पं. सागर मिश्रा... हाथियों लोरमी के खुड़िया इलाके मे धमक dfo ने किया सतर्क रहने कि अपील... नाबालिक का दैहिक शोषण करने वाला आरोपी पुलिस के गिरफ्त में -भेजा जेल. मुंगेली पुलिस कप्तान भोजराम पटेल के निर्देशन में पुलिस की अवैध कबाड़ियों पर कार्यवाही लगातार जारी... अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा छत्तीसगढ ने दूरस्थ निवासरत सामाजिक बंधु बांधव के साथ दीपावली मनाया.