उत्सवकलेक्टरखास खबरछत्तीसगढ़पुलिस अधीक्षकबिलासपुरमुंगेलीसड़क दुर्घटना

यातायात जागरूकता रथ का शुभारंभ   , समाज के सभी आयु वर्ग समूह पर फोकस।

छत्तीसगढ़   ,  

बिलासपुर/मुंगेली-

मुंगेली पुलिस द्वारा यातायात जागरूकता के विभिन्न कार्यक्रमों का माहभर आयोजन

फोकस EEE इंजीनियरिंग, इन्फोर्समेंट और एजुकेशन पर।

पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल के द्वारा जिला मुंगेली में “36वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह” का आयोजन कर जिला कलेक्टर श्री राहुल देव, जिला सीईओ श्री प्रभाकर पाण्डेय की गरिमामय उपस्थिति में लोगों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और जिम्मेदार तरीके से वाहन चलाने के संबंध में पड़ाव चौक मुंगेली मे कार्यक्रम की शुरूवात की गई। सड़क सुरक्षा जागरूकता का महत्व मुख्य रूप से आम लोगों में यातायात नियमों को जानने हेतु आयोजित किया गया है, सभी लोग प्रतिदिन किसी न किसी कारण से सड़क का प्रयोग करते हैं, सड़क पर चलने के लिए कुछ नियम बने हुए हैं, सभी लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में जानकारी होनी चाहिए। मुंगेली पुलिस द्वारा आम जनता को यातायात नियमों के बारे में जागरूक करने हेतु निम्न दिशा-निर्देश जारी किये गए हैं कि वाहन हमेशा धीमी गति से चलाने, दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करने, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट पहनने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन या अन्य गैजेट जो ध्यान भटका सकते हैं उनका इस्तेमाल ना करने, शराब पीकर वाहन ना चलाने, नाबालिक बच्चे का वाहन चलाने ना दे, सड़क दुर्घटना मे घायल व्यक्ति का हर संभव मदद कर स्वयं, अन्य साधन या एम्बुलेंस से नजदीकी अस्पताल में पहुंचाने का प्रयास करें, जिससे घायल व्यक्ति को सही समय पर उपचार हो सके, इस नेक काम हेतु राष्ट्रीय स्तर पर “गुड सेमेरिटन कानून” लागु है जिसके तहत घायल व्यक्ति की सहायता करने वाले को उचित ईनाम से पुरष्कृत किया जाता है।

कार्यक्रम के दौरान जिला कलेक्टर श्री राहुल देव, पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल, जिला पंचायत सीईओ श्री प्रभाकर पाण्डेय, अति. पुलिस अधीक्षक मुंगेली सुश्री नवनीत कौर छाबड़ा व अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) श्री एस. आर. घृतलहरे के द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान के तहत 01 माह तक पुरे ग्रामीण एवं वनांचल क्षेत्रों मे आम जनता को जागरूक करने हेतू पड़ाव चौक जिला मुंगेली मे “यातायात जागरूकता रथ” जिसमे चीप के माध्यम से साउण्ड सिस्टम लगाकर यातायात के नियमों का पालन करने व जागरूकता करने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया व लोगो को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने सार्वजनिक स्थानों पर यातायात संबंधी बैनर, पोस्टर लगाए जायेंगे।

कार्यक्रम मे निरीक्षक संजय सिंह राजपूत प्रभारी थाना सिटी कोतवाली मुंगेली/सायबर सेल, उपनिरी. अमित गुप्ता प्रभारी यातायात व अधिकारी/कर्मचारीगण, पत्रकारगण व आम जनता उपस्थित रहें।

You cannot copy content of this page

BREAKING
यातायात जागरूकता रथ का शुभारंभ   , समाज के सभी आयु वर्ग समूह पर फोकस। नए वर्ष में नया कारनामा- दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष… लाठी डंडे से पिट पिट कर एक दूसरे को उतारा मौ... पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री मनमोहन सिंह जी के निधन हो जाने के कारण लोरमी युवा कांग्रेस अध्यक्ष ... ससुराल जाने निकला युवक का बाईक के साथ लाश सड़क में मिली… ऑनलाईन फ्रॉड से संबंधित खाताधारक का डिटेल गोपनीय रखने व डिजिटल अरेस्ट साइबर फ्रॉड के संबंध में जानका... संदिग्ध परिस्थिति मे मिली युवक की लाश हत्या या दुर्घटना पुलिस जाँच मे जुटी... वीर बाल दिवस पर आयोजित बौद्धिक संगोष्ठी में शामिल हुए केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू… डिप्टी सीएम श्री साव ने श्री देकर नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्षों  का किया सम्मान... अटल बिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय में ‘कुल उत्सव’ समारोह में शामिल हुए केरल के राज्यपाल श्री आरिफ मोह... किंग कोबरा v/s डॉग का खुनी संघर्ष देखे वीडियो आखिर किसकी हुई जीत और किसकी हुई हार..