उत्सवखेलछत्तीसगढ़भारतीय जनता पार्टीमुंगेलीलोरमी

खेल खेल में छुपी प्रतिभाएं – विनय साहू…

मुुंगेली 18 नवम्बर 2024

अभ्युदय यूथ क्लब एकल अभियान के तत्वाधान में अंचल चल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि रवि शुक्ला नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं अध्यक्षता विनय साहू प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजपा व विशिष्ट अतिथि माननीय  प्रदीप मिश्रा जी मंडल अध्यक्ष की  उपस्थिति में उद्घाटन कार्यक्रम संपन्न हुआ।

अध्यक्षता कर रहे विनय साहू के द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता को संबोधित करते हुए खेल की महत्व एवं खेल खेल में ही भारत के गांव गांव में छिपी खेल प्रतिभाओं को चुनकर उनमें खेल भावना विकसित करते हुए खेल जगत में अच्छा प्रदर्शन करने के भूख जगाने में हम सफल हो सके इस भावना को लेकर के हमारे हमारे नगर पालिका लोरमी में इस प्रकार के आयोजित होना हमारे लिए बहुत ही गौरव की बात है और आगामी इस प्रकार के खेल को हमारे वनांचल क्षेत्र में संचालित बहुत ही विषम परिस्थिति में संचालित हो रहे विद्यालय के सभी आचार्य एवं खेलकूद भाई भगिनी बढ़ाने को आशीर्वाद स्वरुप सभी को अपना आशीर्वाद प्रदान किया तथा जिस प्रकार से भी सहयोग की जरूरत हो उसमें हम पूरा करने की कोशिश करेंगे एवं हमारे अभ्युदय यूथ क्लब खेलकूद प्रतियोगिता को प्रोत्साहन स्वरूप ₹30000 सहयोग राशि प्रदान किया इसके पश्चात अंचल अध्यक्ष श्री धर्मेंद्र सिंह राजपूत जी ने खेलकूद में 230 विद्यार्थियों ने प्रतिभागी के रूप में भाग लिए साथ ही 50 आचार्य जो सेवा के लिए यहां उपस्थित हुए सभी का धन्यवाद देते हुए एवं अतिथियों का श्रीफल और साल से भेंट किया गया साथ ही पूरे वनांचल क्षेत्र में 270 एकल विद्यालय के विषय को सम्मानीय अतिथि के सम्मुख रखे कार्यक्रम की संचालन अंचल सचिव रोशन सिंह राजपूत ने किया और हमारे आंचल अभियान प्रमुख श्री कारण से मरावी जी ने सभी खेलकूद के विषय को बहुत ही प्रमुखता से रखा साथ ही इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रामनिवास ने राजपूत दशरथ सिंह राजपूत चेन सिंहपुर्ते हरिराम श्याम पटेल श्रीमती वचन मानिकपुरी मनु पोर्ट की रामायण साहू जी पूजा कौशिक जी रहना सी भानु हरेराम साहू सटॉप पर चंदा राम साहू और हमारे क्षेत्र के संस्कार शिक्षा के सभी हरि कथा से आए हुए हमारी माता बहनों का भरपूर सहयोग अपने इस खेल को संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

You cannot copy content of this page

BREAKING
आर्टिका वाहन में आगजनी करने वाले एक युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, लोरमी में सार्वजनिक स्थान पर शराब सेवन करने वालो शराबियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट का 17 प्रकरण पंजीबद... नगरीय निकायों को महापौर, अध्यक्ष और पार्षद निधि के तहत 103 करोड़ रुपए जारी... 10 गौवंशों पर कुल्हाड़ी से हमला की खबर निकली अपवाह... लोरमी के कोसा बाड़ी गांव से लापता मासूम लाली पर 1.40 लाख का इनाम घोषित, गुमशुदा हुए पंद्रह दिन बीत ज... क्रिकफेस्ट में चयनित छात्रों को पूर्व अतंरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी जोंटी रोड्स सिखाएंगे क्रिकेट के ... लाठी डंडे से पिट पिट कर कलयुगी पिता और चाचा ने ली बेटे की जान आरोपी गिरफ्तार… पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए पर्यटकों को कांग्रेस कमेटी मुंगेली द्वारा कैंडल मार्च कर श्रद्धांजलि ... लोरमी के सरकारी शराब दुकान को वार्ड से हटाने की मची होड़ - पार्षद और नगरवाशी… 6.120 लीटर देशी प्लेन व 6.50 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त..