उत्सवखेलछत्तीसगढ़भारतीय जनता पार्टीमुंगेलीलोरमी

खेल खेल में छुपी प्रतिभाएं – विनय साहू…

मुुंगेली 18 नवम्बर 2024

अभ्युदय यूथ क्लब एकल अभियान के तत्वाधान में अंचल चल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि रवि शुक्ला नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं अध्यक्षता विनय साहू प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजपा व विशिष्ट अतिथि माननीय  प्रदीप मिश्रा जी मंडल अध्यक्ष की  उपस्थिति में उद्घाटन कार्यक्रम संपन्न हुआ।

अध्यक्षता कर रहे विनय साहू के द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता को संबोधित करते हुए खेल की महत्व एवं खेल खेल में ही भारत के गांव गांव में छिपी खेल प्रतिभाओं को चुनकर उनमें खेल भावना विकसित करते हुए खेल जगत में अच्छा प्रदर्शन करने के भूख जगाने में हम सफल हो सके इस भावना को लेकर के हमारे हमारे नगर पालिका लोरमी में इस प्रकार के आयोजित होना हमारे लिए बहुत ही गौरव की बात है और आगामी इस प्रकार के खेल को हमारे वनांचल क्षेत्र में संचालित बहुत ही विषम परिस्थिति में संचालित हो रहे विद्यालय के सभी आचार्य एवं खेलकूद भाई भगिनी बढ़ाने को आशीर्वाद स्वरुप सभी को अपना आशीर्वाद प्रदान किया तथा जिस प्रकार से भी सहयोग की जरूरत हो उसमें हम पूरा करने की कोशिश करेंगे एवं हमारे अभ्युदय यूथ क्लब खेलकूद प्रतियोगिता को प्रोत्साहन स्वरूप ₹30000 सहयोग राशि प्रदान किया इसके पश्चात अंचल अध्यक्ष श्री धर्मेंद्र सिंह राजपूत जी ने खेलकूद में 230 विद्यार्थियों ने प्रतिभागी के रूप में भाग लिए साथ ही 50 आचार्य जो सेवा के लिए यहां उपस्थित हुए सभी का धन्यवाद देते हुए एवं अतिथियों का श्रीफल और साल से भेंट किया गया साथ ही पूरे वनांचल क्षेत्र में 270 एकल विद्यालय के विषय को सम्मानीय अतिथि के सम्मुख रखे कार्यक्रम की संचालन अंचल सचिव रोशन सिंह राजपूत ने किया और हमारे आंचल अभियान प्रमुख श्री कारण से मरावी जी ने सभी खेलकूद के विषय को बहुत ही प्रमुखता से रखा साथ ही इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रामनिवास ने राजपूत दशरथ सिंह राजपूत चेन सिंहपुर्ते हरिराम श्याम पटेल श्रीमती वचन मानिकपुरी मनु पोर्ट की रामायण साहू जी पूजा कौशिक जी रहना सी भानु हरेराम साहू सटॉप पर चंदा राम साहू और हमारे क्षेत्र के संस्कार शिक्षा के सभी हरि कथा से आए हुए हमारी माता बहनों का भरपूर सहयोग अपने इस खेल को संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

You cannot copy content of this page

BREAKING
आदिवासी समाज की बैठक में निंदा प्रस्ताव पास डोंगरिया सोसायटी में नियुक्ति का मामला… पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश से लाकर प्रतिबंधित नशीली टेबलेट (नाईट्रा व एल्प्राजोरम)की बिक्री करने वाला आ... मवेशी के कारण सड़क दुर्घटना में मालिक के विरूद्ध होगी कार्रवाई - पुलिस अधीक्षक मुंगेली डिप्टी सीएम साव ने लोरमी क्षेत्र में विकास कार्यों केलिए दिए करोड़ो की सौगात ! भाजपा नेताओं ने किया ... डिप्टी सीएम अरुण साव ने माँ महामाया के दर्शन कर लिया आशीर्वाद... उप मुख्यमंत्री अरुण साव बिलासपुर, मुंगेली और लोरमी में कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल... अजजा शासकीय सेवक विकास संघ के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री सहित आदिवासी समाज के मंत्री, विधायक ग... गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व को लेकर शहर में निकाला नगर कीर्तन… खेल खेल में होता है व्यक्तित्व का विकास - गुरमीत सलूजा। खेल खेल में छुपी प्रतिभाएं - विनय साहू...