कोतवाली थानाक्राइमछत्तीसगढ़मुंगेली

जुवाड़ियों की खैर नहीं,,, विषेश अभियान जुआ के विरुद्ध लगातार जारी

मुंगेली 7 सितम्बर 2024

विशेष अभियान चलाकर जुआ के विरुद्ध मुंगेली पुलिस की लगातार कार्यवाही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं उप पुलिस महानिरीक्षक मुंगेली श्री गिरिजा शंकर जायसवाल द्वारा अवैध कार्य करने वालो के विरुद्ध लगातार कार्यवाही के निर्देश जारी किये गए हैं इसी क्रम मे विगत 10 दिनों मे विभिन्न थानो मे जुआ खिलाने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही की गयी है विगत 10 दिनों मे जुआ खेलते हुए कुल 36 लोगो को गिरफ्तार किया गया है जिनके पास से कुल 173570 ( एक लाख तिहत्तर हजार पांच सौ सत्तर रूपये )रकम बरामद किया गया है

कार्यवाही विवरण :–


1.अपराध क्रमांक 199/24 थाना :पथरिया
धारा: जुआ एक्ट 3(4)
आरोपियों का नाम :- मुकेश जायसवाल अन्य 05
बरामद रकम :– 3200 रूपये

2.अपराध क्रमांक 62/24 थाना :लालपुर
धारा:–जुआ एक्ट 3(4)
आरोपियों का नाम :- शिवकुमार पाटले
बरामद रकम :– 6600 रूपये


3.अपराध क्रमांक 130/24। थाना :– सरगांव
धारा:– जुआ एक्ट 3(4)
आरोपियों का नाम :- सुजीत प्रजापति अन्य 08
बरामद रकम :– 71960 रूपये


4.अपराध क्रमांक 346/24 थाना :– सिटी कोतवाली मुंगेली
धारा:– जुआ एक्ट 3(4)
आरोपियों का नाम :- अजय वर्मा अन्य 07
बरामद रकम :– 8710 रूपये


5.अपराध क्रमांक 170/24। थाना :– जरहागांव
धारा:– जुआ एक्ट 3(4)
आरोपियों का नाम :- प्रशांत देवांगन अन्य 09
बरामद रकम :– 83100 रूपये

आगे भी इस प्रकार की कार्यवाही जारी रहेगी

You cannot copy content of this page