छत्तीसगढ़मुंगेलीलोरमी

प्रेमा ने किया सावन सुंदरी का ख़िताब अपने नाम देखे वीडियो !

 

लोरमी 08 अगस्त 2024 – मैत्री फ्रैंड्स क्लब द्वारा सावन मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें प्रेमा अग्रवाल सावन सुन्दरी बनी। भूतपूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष अंजना दास व लीना छाबड़ा ने प्रेमा अग्रवाल को सावन सुंदरी का ताज पहनाया। महिलाओं ने उत्साह पूर्वक सावन गीत गाकर सावन मिलन समारोह मनाया।

सावन समाहरोह मनाती महिलाये

विभिन्न प्रतियोगिताएं हुई जिसमें कुर्सी दौड़, हाऊजी गेम, सावन गीत, नृत्य सहित अन्य प्रतियोगिताएं हुई। विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर मैत्री फ्रैंड्स क्लब की सदस्य अमरजीत सलूजा, साक्षी सलूजा, अंजली सलूजा, ममता सलूजा, पूजा गुप्ता,सत्यभामा गुप्ता, हेमलता खत्री, स्नेहलता श्रीवास, आरती वैष्णो, श्वेता पाठक, जशबीर सलूजा आदि उपस्थित रहीं।

You cannot copy content of this page