मानियारी टाईम्स न्यूज़ 24
मानियारी टाईम्स न्यूज़ 24 पर खबर प्रकाशित करते ही राजस्व विभाग ने की थी बड़ी कार्यवाही लोरमी
तहसीलदार ने मौका स्थल में जाकर कार्यवाही कर ट्रक को किया जप्त
रायपुर/लोरमी-03 अप्रैल 2024 दिन बुधवार
पूरा मामला लोरमी नर्सरी (उद्यान)का है जहां पर वन विभाग के एस डी ओ और रेंजर ने मिलकर लगभग 50 हरे नीलगिरी के पुराने पेड़ काट दिए जब इसकी जानकारी हुई तो विभाग के जिम्मेदार अधिकारी से पेड़ काटने की अनुमति के बारे में जानकारी ली गई
तो वन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी कहने लगे कि हमने राजस्व विभाग को आवेदन दिया है लेकिन अनुमति नहीं मिली है जान मान को देखते हुए हमने पेड़ की कटाई की है जबकि नर्सरी राजस्व विभाग की जमीन है पेड़ की कटाई से पहलेनियम अनुसार राजस्व अनुविभागीय अधिकारी से अनुमति जरुरी थी लेकिन उन्होंने अनुमति लेना भी उचित नहीं समझा और विभाग के एस डी ओ और रेंजर ने मिलकर हरेभरे 50 नग पेड़ों की कटाई कर दी अमलाई से मजदूरों को बुलाकर रातों रात पेड़ो की कटाई कर ट्रक में भर कर बाहर भेजने की तैयारी में थे इसी दौरान मानियारी टाईम्स न्यूज़ 24 की खबर का बड़ा असर हुआ और लोरमी तहसील दार ने मौका स्थल में जाकर कार्यवाही की और ट्रक को जप्त किया अब देखना यह है की क्या वन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी के ऊपर कारवाई होगी या खाना पूर्ति कर छोटे कर्मचारियों को फिर से एक बार बली का बकरा बनाया जायेगा।
मुंगेली जिले का वनविभाग सुर्खियों में रहा है ।
बताना लाजमी होगा कि मुंगेली जिले के लोरमी का वन विभाग पूरे छत्तीसगढ़ में शुर्खियो में रहा है चाहे पेड़ कटाई का मामला हो या फिर शिकार का कई बार विधानसभा मे भी इसकी गूंज गूंजी है लेकिन अधिकारियों के कानों में जू तक नही रेंगा खुलेआम जंगल में घुसकर सफेद पोशाक के लोग शिकार करते हैं और विभाग के अधिकारियों को जानकारी भी नहीं होती है इसी तरह पेड़ों की कटाई भी बड़े अहोधे के द्वारा की जाती है और कार्यवाही के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति की जाती हैं।